Indian Airlines: विवादों-सवालों के बीच जानिए Boeing पर कितनी निर्भर हैं भारतीय विमान कंपनियां, किसके पास कितने प्लेन?

Boing Plane Crash in Ahmedabad
X

अहमदाबाद में बोइंग का प्लेन क्रैश

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में 12 जून को हुए भीषण प्लेन क्रैश के बाद बोइंग कंपनी (Indian Airlines Boeing Planes) के विमानों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। जानिए किस भारतीय एयरलाइंस के पास बोइंग के कितने विमान हैं? अन्य कंपनियों की क्या है स्थिति?

Indian Airlines Boeing: भारतीय विमानन क्षेत्र के लिए गुरुवार, 12 जून 2025 एक 'ब्लैक डे' साबित हुआ। 12 साल पुराने बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान ने अहमदाबाद के सरदार वल्लभ पटेल एयरपोर्ट से उड़ान भरी ही थी कि कुछ ही सेकेंड बाद वो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फ्लाइट में क्रू मेंबर समेत 242 लोग मौजूद थे। इस हादसे में मरने वालों की कुल संख्या 275 पहुंच गई है।

पहले भी बोइंग के विमानों के साथ हादसे हो चुके हैं। वहीं इस हादसे के बाद विमान बनाने वाली प्रसिद्ध कंपनी बोइंग की प्रतिष्ठा को गहरा झटका लगा है। एक बार फिर हुए इस हादसे ने बोइंग के विमानों पर सवाल खड़े किए हैं। कई हादसों के कारण ही बीते दो दशकों में भारतीय विमानन कंपनियों ने बोइंग की तुलना में यूरोपीय कंपनी एयरबस पर ज्यादा भरोसा जताया है।

कैसे पिछड़ी बोइंग?

आंकड़ों की मानें, तो साल 2006 से 2025 तक भारतीय एयरलाइनों ने एयरबस के 675 विमान खरीदे। वहीं बोइंग के मात्र 213 विमान खरीदे गए। एयरबस ने केवल भारत ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर अपनी छाप छोड़कर बोइंग को एक तरह से पछाड़ दिया है। वैश्विक स्तर पर एयरबस ने औसतन 603 विमान डिलीवर किए, जबकि बोइंग के मात्र 506 विमान खरीदे गए।

इस बढ़त का एक बड़ा कारण बोइंग विमानों के साथ हो रहे हादसे भी रहे हैं। मार्च 2019 से दिसंबर 2020 तक इन विमानों पर वैश्विक स्तर पर रोक लगा दी गई थी। कंपनी के विमानों के कारण अलग-अलग हादसों में लगभग 350 लोगों की मौत हो गई थी। इसके कारण बोइंग की प्रतिष्ठा और बाजार में फैली हिस्सेदारी को नुकसान पहुंचा। अब अहमदाबाद हादसे में 270 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद बोइंग की छवि को बड़ा नुकसान हुआ।

हम आपको बताने जा रहे हैं कि भारतीय विमानन कंपनियों में बोइंग और अन्य कंपनियों के विमानों की हिस्सेदारी कितनी है? नीचे स्क्रॉल करके देखें पूरी डिटेल्स...


एयर इंडिया का बेड़ा
अक्टूबर 2012 में, एयर इंडिया ऐसी पहली कंपनी थी, जिसने बोइंग के साउथ कैरोलिना प्लांट में निर्मित ड्रीमलाइनर की डिलीवरी हासिल की थी। एयर इंडिया वर्तमान में 787-8 के बेड़े का संचालन यू.के., उत्तरी अमेरिका और मध्य पूर्व सहित लंबी दूरी की अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए करती है।

एयर इंडिया कई एयरबस और बोइंग नैरो-बॉडी व वाइड-बॉडी वाले विमान का परिचालन करती है। इसके बोइंग बेड़े में B787-7, B787-9, B777-200LR और B777-300ER जैसे विमान भी शामिल हैं। जबकि इसके एयरबस वाले बेडे़ में A319, A320, A320neo, A321, A321neo और भारत का पहला A350-900 शामिल हैं।

एयर इंडिया के पास बोइंग विमानों की संख्या

  • बोइंग 777- संख्या 27
  • बोइंग 787- संख्या 34
  • कुल वाइड बॉडी जेट- संख्या 61

इंडिगो एयरलाइन के पास विमान दल
इंडिगो एयरलाइन वर्तमान में एयरबस A320 सीईओ और नियो, A321 नियो और एटीआर 72-600 विमानों का संचालन करती है। A320 सीईओ बेड़े वाले विमानों में बैठने की क्षमता 180 है, A-320 नियो बेड़े में 180/186, A321 बेड़े में 222/232 और एटीआर बेड़े में 78 है। हालांकि, लंबे समय से एयरबस के विमानों का ही उपयोग करने वाली इस कंपनी ने हाल ही में अपने बेड़े में बोइंग के और अधिक विमानों को शामिल करने की घोषणा की है।

इंडिगो के पास बोइंग के कितने विमान हैं

  • बोइंग 737- संख्या 12
  • बोइंग 777- संख्या 2
  • बोइंग 787- संख्या 1
  • बोइंग के कुल विमान- संख्या 15

स्पाइसजेट का हवाई बेड़ा
स्पाइसजेट बोइंग के साथ-साथ Q-400 विमानों का भी परिचालन करती है। वर्तमान में इसके पास विंगलेट्स वाले बोइंग 737-700, 737-800 और 737-900ER विमान हैं, जो छोटी से मध्यम दूरी वाली उड़ानों के लिए हैं। वहीं Q400 को केवल कम दूरी वाले मार्गों के लिए डिज़ाइन किया गया है।

स्पाइसजेट के पास बोइंग- 737 मॉडल के 30 विमान हैं।

आकासा एयर का बेड़ा
मुंबई स्थित अकासा एयर के पास वर्तमान में 29 बोइंग 737 मैक्स विमानों का बेड़ा है। इस एयरलाइन ने तीन साल पहले ही परिचालन शुरू किया है और वर्तमान में बोइंग से कई डिलीवरी का इंतजार कर रही है।

अकासा के पास भी बोइंग- 737 मॉडल के 30 विमान हैं।

एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान दल

  • एयर इंडिया एक्सप्रेस के पास वर्तमान में 110 से अधिक विमानों का बेड़ा है, जिसमें बोइंग 737 और एयरबस A320 शामिल हैं।
  • एअर इंडिया एक्सप्रेस के पास बोइंग- 737 मॉडल के 74 विमान हैं।

साल 2024 में बोइंग विमानों के साथ हुए हादसे
बता दें कि 12 जून 2025 को अहमदाबाद में प्लेन क्रैश हुआ। ये प्लेन बोइंग का 787-8 ड्रीमलाइनर था। इस हादसे में 270 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इससे पहले 29 दिसंबर 2024 को दक्षिण कोरिया में जेजू एयर क्रैश-लैंडिंग हुई। ये हादसा बोइंग के 737-800 साथ हुआ था। इस हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई थी। इससे ठीक पहले 25 नवंबर 2024 को लिथुआनिया में एक विमान के साथ हादसा हुआ था। ये हादसा 737-400 विमान के साथ हुआ। 5 जनवरी 2024 से अलास्का मैक्स-9 के साथ हादसा हुआ था। इस दौरान साइड पैनल का एक दरवाजा हवा में उड़ गया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story