Ramlila 2025: दशहरे को खास बनाने के लिए समिति की तैयारी, लाल किले पर रावण वध करेंगे बॉबी देओल

बॉबी देओल लाल किले पर रावण वध करेंगे
Bobby Deol: हर बार की तरह इस बार भी लव कुश रामलीला कमेटी दशहरा के दिन लाल किला मैदान में रावण वध कराएगी। हालांकि इस बार रावण वध इतिहास रचने वाला है। इस दिन असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक रावण वध का मंचन करने के लिए बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने इस आमंत्रण को स्वीकार भी कर लिया है।
बता दें कि बॉबी देओल फिल्म इंडस्ट्री के उन चुनिंदा सितारों में शामिल हैं, जिन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे कर लिए हैं। हाल ही में उन्होंने एनिमल फिल्म में अपनी अदाकारी और अनोखी स्टाइल से दर्शकों का दिल जीता था और फिर सुर्खियों में आ गए। लंबे समय से पर्दे पर नजर न आने वाले बॉबी ने इससे अच्छा नाम कमाया। वहीं अब वे लाल किले में रावण वध करेंगे।
लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जब बॉबी देओल को दशहरे पर रावण वध करने के लिए आमंत्रित किया गया, तो उन्होंने बेहद खुशी और उत्साह के साथ आमंत्रण स्वीकार किया। समिति का कहना है कि बॉबी देओल का मंच पर आना, रामलीला को और यादगार बना देगा। दशहरे की शाम को लाखों लोग रावण दहन देखने के लिए लाल किले पर आते हैं। ऐसे में बॉबी देओल की मौजूदगी रावण दहन कार्यक्रम की शोभा बढ़ा देगी।
लव कुश रामलीला कमिटी के प्रेजिडेंट अर्जुन कुमार ने बताया कि इस बार रामलीला को खास बनाने के लिए कई बदलाव किए गए हैं। इस बार रावण का पुतला 100 फीट का बनाया गया है। रावण के हाथ में घूमती हुई लाइटों से चमचमाती तलवार देखने को मिलेगी। साथ ही रावण की आंखों से खून टपकता हुआ दिखाया जाएगा। रावण को भगवान राम का तीर लगने के बाद अमृत कलश से अमृत की बूंदें टपकेंगी। इस अमृत कलश को उत्तर प्रदेश के कलाकारों ने तैयार किया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
