Delhi Blast: कांग्रेस नेता चिदंबरम के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- 'आतंकवाद पर शायद PhD हासिल'

BJP Gaurav Vallabh replied on P Chidambaram Statement
X

पी. चिदंबरम के बयान पर बीजेपी गौरव वल्लभ ने दिया जवाब।

Delhi Blast: दिल्ली में 10 नवंबर को हुए आतंकी हमले को लेकर पी चिदंबरम ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट पर बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने निशाना साधा है।

Delhi Blast: 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन पर बम धमाका हुआ। इस धमाके पर कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने टिप्पणी करते हुए एक बार फिर ‘घरेलू आतंकवाद’ का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि भारत को दो तरह के आतंकियों का सामना करना पड़ रहा है। पहले जो विदेश से ट्रेनिंग लेकर भारत में हमले करते हैं और दूसरे वो जो देश में ही पनप रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान भी यही कहा था। घरेलू आतंकवाद के जिक्र पर तब मेरा मजाक उड़ाया गया।

उन्होंने आगे कहा,'मुझे कहना होगा कि सरकार ने इस पर चुप्पी साध ली क्योंकि सरकार जानती है कि घरेलू आतंकवाद भी होता है। ये ट्वीट करने का मतलब ये है कि हमें खुद से पूछना चाहिए कि ऐसी कौन सी परिस्थितियां हैं, जो भारतीय नागरिकों, यहां तक कि पढ़े-लिखे लोगों को भी आतंकवादी बना देती हैं।'

पी. चिदंबरम के बयान पर बीजेपी नेता का पलटवार

उनके इस बयान पर भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि चिदंबरम को आतंकवाद पर शायद ‘पीएचडी’ हासिल है। जब वे गृह मंत्री थे, तब देश में हर दिन कहीं न कहीं बम धमाके होते थे। उन्होंने कहा कि 'हमारी सरकार और देशवासी आतंकवाद को आतंकवाद ही मानते हैं, उसके प्रकार नहीं ढूंढते। हमारी सरकार आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देती है, गोली का जवाब गोले से देती है। जिन लोगों ने दिल्ली में धमाके की साजिश रची है उनको न्यायिक व्यवस्था के तहत सख्त सजा जरूर मिलेगी।

उन्होंने पी.चिदंबरम पर निशाना साधते हुए कहा कि ये वैसी सरकार नहीं है, जिसके कार्यकाल में तीन हजार किलो आरडीएक्स देश में घुस जाए और पता भी न चले। सतर्क कार्रवाई कर आरडीएक्स की खेप जब्त की गई। इसी दबाव के कारण उन्होंने दिल्ली में बम धमाका कर दिया, वरना ये धमाका बहुत बड़ा और कई जगह हो सकता था। इसे समय रहते रोक लिया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story