Delhi Pollution: 'दिल्ली की जनता का दर्द...,'AAP के प्रदूषण वाले मजाक पर बोले BJP अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा

Delhi News Hindi
X

दिल्ली के प्रदूषण को लेकर BJP अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने AAP पर साधा निशाना। 

Virendra Sachdeva On Pollution: दिल्ली के प्रदूषण को लेकर हास्य व्यंग्य कर रही आम आदमी पर BJP अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने तंज कसा है।

Virendra Sachdeva On Pollution: दिल्ली-NCR में बढ़ रहा प्रदूषण अब राजनीतिक मुद्दा बनता जा रहा है। विपक्षी पार्टी लगातार प्रदूषण के मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साध रही हैं। इस कड़ी में आम आदमी पार्टी (AAP) के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज के बयान को लेकर BJP अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने प्रतिक्रिया दी है। सचदेवा ने कहा कि प्रदूषण जैसे गंभीर मामलों पर सुपरमैन, स्पाइडरमैन, बैटमैन और सैंटा क्लोज की बेहोशी का जिक्र कर हास्य व्यंग्य करना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है, इस तरह का मजाक करने का मतलब है, जनता की तकलीफ का मजाक उड़ाना।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आज राजधानी के लोग प्रदूषण का सामना कर रहे हैं, इसका मुख्य कारण अरविंद केजरीवाल की दिल्ली और पंजाब सरकारों की लापरवाही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सालों तक सत्ता में रहने के बावजूद आम आदमी पार्टी ने प्रदूषण रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए हैं।

सचदेवा ने आगे कहा कि सौरभ भारद्वाज जब केजरीवाल की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे, उस दौरान उनकी सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया था। पिछले 10 सालों में प्रदूषण को रोकने के लिए कोई ठोस काम नहीं किया गया, उसी दौरान दिल्ली सरकार के अस्पतालों में नकली दवाएं बांटे जाने के मामले भी सामने आए हैं।

प्रदूषण के खिलाफ नहीं किया काम- वीरेन्द्र सचदेवा

वीरेन्द्र सचदेवा ने यह भी कहा कि मोहल्ला क्लीनिकों को AAP ने अपनी उपलब्धि बताया है, लेकिन बाद में यही क्लीनिक घोटालों के केंद्र बनकर सामने आए हैं। वीरेन्द्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के बजाय केवल प्रचार पर ध्यान लगाया। उन्होंने कहा कि यह बहुत निराशाजनक है कि जब अरविंद केजरीवाल और सौरभ भारद्वाज सत्ता में थे, तब उन्होंने प्रदूषण के कारकों को गंभीरता से नहीं संभाला।

अब विपक्ष में आने के बाद पार्टी के नेता हास्यास्पद बयान देकर अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों नेता प्रदूषण पर मजाकिया बयान देकर जनता के बीच अपनी छवि को धूमिल कर रहे हैं। सचदेवा ने सलाह देते हुए कहा कि दोनों नेता गंभीरता से काम लें, प्रदूषण पर हास्य व्यंग्य करने के बजाय दिल्ली के लोगों और सरकार को प्रदूषण को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने दें।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story