Delhi Fire News: हम सब सुरक्षित... घर में लगी आग बुझने के बाद बोले बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद।
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद के दिल्ली स्थित आवास में आज सुबह अचानक आग लग गई। आग की सूचना पाते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने आवास में मौजूद लोगों को घर से बाहर निकालकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पर लिया गया। घटना के बाद बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने आग लगने की वजह बताई है। साथ ही, यह भी बताया है कि घटना के वक्त उनका परिवार घर में मौजूद नहीं था।
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि आज मेरे दिलली वाले घर के बाहरी कमरे में आग लग गई। उन्होंने इसके पीछे शार्ट सर्किट का अंदेशा जताया। कहा कि आग लगने से कुछ सामान को नुकसान हुआ है। मैं अपनी पत्नी और बेटे के साथ पटना में हूं। उन्होंने कहा कि फायर बिग्रेड ने आग लगने की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचकर आग को बुझा दिया। बाकी जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि हम सब सुरक्षित हैं। आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।
मच गया था हड़कंप
दमकल विभाग को आज सुबह सूचना मिली थी कि सांसद रविशंकर प्रसाद के घर में अचानक आग लग गई है। दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घर में मौजूद लोगों को बाहर निकालकर आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। दमकल कर्मियों ने बताया कि सांसद रविशंकर प्रसाद के घर के एक बेडरूम में आग लगी थी। बहरहाल, आग पर काबू पा लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है कि आग किस वजह से लगी थी। यहां क्लिक कर पढ़िये विस्तृत खबर
