MP Manoj Tiwari: BJP सांसद मनोज तिवारी के घर में 5.40 लाख रुपये की हुई चोरी, पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार

Delhi News Hindi
X

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के घर हुई लाखों की चोरी। 

MP Manoj Tiwari: BJP सांसद मनोज तिवारी के घर में लाखों की चोरी हुई है। पुलिस ने इस मामले में पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार लिया है।

MP Manoj Tiwari: दिल्ली की उत्तर-पूर्वी लोकसभा सीट से BJP सांसद और मशहूर गायक मनोज तिवारी के मुंबई वाले घर में 5.40 लाख रुपये की चोरी हो गई है। बताया जा रहा है कि चोरी की वारदात को उनके पूर्व कर्मचारी ने ही अंजाम दिया है। इस पूरी घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी की पहचान की गई है। CCTV खंगालने के बाद पुलिस ने मनोज तिवारी के पूर्व कर्मी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरा मामला मुबंई के अंधेरी पश्चिम के शास्त्रीनगर इलाके का बताया जा रहा है। शास्त्रीनगर इलाके में स्थित मनोज तिवारी के सुंदरबन अपार्टमेंट में चोरी को अंजाम दिया गया है। इस मामले की शिकायत मनोज तिवारी के मैनेजर प्रमोद जोगेंदर पांडेय ने अंबोली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज करके कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पहले भी हुई थी चोरी

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुरेंद्रकुमार दीनानाथ शर्मा के रूप में हुई है। जांच में पता चला है कि करीब 2 साल पहले सुरेंद्रकुमार को नौकरी से हटा दिया गया था। पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता प्रमोद पांडेय पिछले 20 साल से मनोज तिवारी के मैनेजर के तौर पर काम कर रही हैं। प्रमोद पांडेय ने अपनी शिकायत में बताया कि मनोज तिवारी के कमरे से करीब 5.40 लाख रुपये कैश चुराया गया है, जिनमें से जून 2025 में 4.40 लाख रुपये पहले ही गायब हो चुके थे, लेकिन उसस दौरान आरोपियों के बारे में पता नहीं लग पाया था।

चोर को पकड़ने के लिए लगाए CCTV कैमरे

चोरी की वारदातों का खुलासा करने के लिए दिसंबर 2025 में घर के अंदर CCTV कैमरे भी लगाए गए थे। सीसीटीवी की सहायता से 15 जनवरी 2026 की रात करीब 9 बजे पूर्व कर्मचारी सुरेंद्रकुमार को चोरी करते देखा गया था। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि आरोपी के पास घर, बेडरूम और कपाट खोलने की बनावटी चाबियां थीं, जिनकी मदद से वह आसानी से घर में आ जाता था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना क्राइम भी कबूल कर लिया है। पुलिस ने मामले से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज को भी जब्त कर लिया है, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story