Renu Chaudhary: कौन हैं BJP नेता रेणु चैधरी? अफ्रीकी कोच को दी हिंदी सीखने की चेतावनी

BJP leader Renu Chaudhary warned African football coach Joshua to learn Hindi
X

बीजेपी नेता रेणु चौधरी ने अफ्रीकी फुटबॉल कोच जोशुआ को दी हिंदी सीखने की चेतावनी 

दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में भारतीय जनता पार्टी के निगम पार्षद रेणु चौधरी ने एक अफ्रीकी मूल के फुटबॉल कोच को हिंदी सीखने की चेतावनी दी। जानिए क्या है पूरा मामला?

Renu Chaudhary: दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में बीजेपी की निगम पार्षद रेणु चौधरी ने एक अफ्रीकी मूल के फुटबॉल कोच जोशुआ को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर जोशुआ ने एक महीने के अंदर हिंदी नहीं सीखी, तो उनसे पार्क छीन लिया जाएगा। यह बात रेणु ने पार्क में बच्चों को फुटबॉल सिखाने वाले जोशुआ से कही, जहां वह काफी समय से काम कर रहे हैं। इस घटना का वीडियो पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

जोशुआ अफ्रीकी मूल के हैं और मयूर विहार फेज-1 एक्सटेंशन के डीडीए पार्क में लंबे समय से आसपास की सोसायटियों के बच्चों को फुटबॉल की ट्रेनिंग दे रहे हैं। इलाके के लोग उनकी ट्रेनिंग की तारीफ करते हैं, क्योंकि वह बच्चों को अच्छे से सिखाते हैं। कुछ समय पहले भी रेणु ने इसका विरोध किया था। लेकिन स्थानीय निवासियों ने उनसे अनुरोध किया कि जोशुआ को जारी रखने दें। उस वक्त रेणु ने जोशुआ को हिंदी सीखने की सलाह दी थी। लेकिन अब तक वह हिंदी नहीं बोल पाए हैं। पार्क में यह गतिविधि बिना किसी आधिकारिक अनुमति के चल रही है। जो विवाद का मुख्य कारण बना है।

हाल ही में रेणु पार्क का निरीक्षण करने पहुंचीं और उन्होंने जोशुआ से फिर बात की। जब वह हिंदी नहीं बोल सके। इस पर रेणु गुस्सा हो गईं और एक महीने का हिंदी सीखने का अल्टीमेटम दे दिया। उन्होंने अपना यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि पार्क बच्चों,बुजुर्गों और परिवारों के लिए है न कि अवैध गतिविधियों के लिए। अगर कोई आपराधिक घटना हुई,तो जिम्मेदारी कौन लेगा? रेणु ने स्पष्ट किया कि पार्क में बिना अनुमति कोई काम नहीं चलेगा,समय और सफाई के नियमों का पालन जरूरी है। किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह मामला अब भाषाई विविधता और स्थानीय शासन के बीच टकराव का प्रतीक बन गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story