बिहार में NDA की प्रचंड जीत: दिल्ली में जश्न- पीएम मोदी ने बताया जीत का नया 'MY' फॉर्मूला; बोले- कांग्रेस अब MMC बन गई है

PM MODI IN BJP HEAD QUARTER DELHI
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं का गमछा लहराकर अभिवादन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर एनडीए की जीत के जश्न में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बिहार में अब दोबारा से कट्टा सरकार नहीं आएगी, यह जनता ने दर्शा दिया है। पढ़िये तमाम अपडेट्स...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत को सुशासन की जीत बताया है। प्रधानमंत्री ने तीन बार छठ मैया के उद्घोष लगाए। कहा कि बिहार की जनता ने गर्दा उड़ा दिया। बिहार में अब दोबारा कट्टा सरकार नहीं आएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6:51 बजे दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने एनडीए के प्रत्येक कार्यकर्ता का आभार जताया। इसके बाद महागठबंधन पर जमकर हमला बोला।

यहां देखें लाइव वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए को अब तक का सबसे बड़ा जनादेश देकर भरोसे की नई मिसाल पेश की है। उन्होंने सभी सहयोगी दलों की ओर से बिहार की जनता को नमन किया और लोकनायक जयप्रकाश नारायण तथा भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि दी।

पिक्चर ऑफ द डे


(पीएम मोदी शुक्रवार शाम 6 बजकर 51 मिनट पर बीजेपी मुख्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं का गमछा लहराकर अभिवादन किया।)

पीएम मोदी ने पुराने मुहावरे “लोहा लोहे को काटता है” का उल्लेख करते हुए कहा कि बिहार में कुछ राजनीतिक दलों ने तुष्टिकरण आधारित MY यानी मुस्लिम–युवा फार्मूला तैयार किया था। लेकिन इस चुनाव नतीजे ने एक नए और सकारात्मक MY फॉर्मूले को जन्म दिया है- यह है महिला और यूथ, जिन्होंने मिलकर बिहार की दिशा तय की और एनडीए को भारी समर्थन दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों ने सिर्फ बिहार के विकास के लिए मतदान किया। बिहार के लोगों ने समृद्ध बिहार के लिए मतदान किया। मैंने बिहार के लोगों से रिकॉर्ड मतदान करने का आग्रह किया था और उन्होंने रिकॉर्ड मतदान किया। मैंने एनडीए को प्रचंड देने का आग्रह किया था और जनता ने मेरा यह भी आग्रह माना। बिहार की जनता ने 2010 के बीच का बड़ा जनादेश एनडीए को दिया। मैं बहुत विनम्रता के साथ एनडीए के सभी दलों की तरफ से बिहार की महान जनता का आभार व्यक्त करता हूं, आदरपूर्ण नमन करता हूं। मैं आज लोक नायक जयप्रकाश नारायण जी का नमन करता हूं।

उन्होंने कहा कि आज बिहार देश के उन राज्यों में है, जहां युवाओं की संख्या अधिक है। उनमें से अधिक धर्म और जाति के युवा हैं। उनमें इच्छा है कि उनके सपने जंगलराज वाले पुराने सांप्रदायिक पुराने फॉर्मूले को ध्वस्त कर दिया। आज युवाओं का विशेषकर अभिनंदन करता हूं, मैं बिहार की बहनों का, किसानों का, पशुपालकों का, सभी का धन्यवाद करता हूं। नीतीश जी ने शानदार नेतृत्व दिया।

कांग्रेस में एक और बड़ा विभाजन संभव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में फिर से एक बड़ा विभाजन संभव है। आज की कांग्रेस मुस्लिम लीग-माओवादी कांग्रेस, यानी कांग्रेस अब MMC बन गई है। इसी एमएमसी का पूरा एजेंडा इसी विचारधारा पर आधारित है। लेकिन इसके अंदर एक नया धड़ा उभर रहा है, जो नकारात्मक राजनीति से अलगाव अपना रहा है।

यह धड़ा नामदारों के विरुद्ध खड़ा हो गया है, और उनके प्रति गहरी निराशा का भाव व्याप्त हो रहा है। आने वाले दिनों में कांग्रेस का एक और प्रमुख विभाजन होने की संभावना प्रबल है। इसके सहयोगी दल भी अब जागरूक हो चुके हैं कि कांग्रेस अपनी विषाक्त राजनीति के जरिए सबको एकसाथ डुबोने पर तुली हुई है।

यह लोकतंत्र की विजय
पीएम मोदी ने कहा कि यह जीत एनडीए की जीत नहीं, यह लोकतंत्र की विजय है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का प्रयास रहता है कि ज्यादा से ज्यादा मतदान हो। रिकॉर्ड मतदान चुनाव आयोग की भी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि बिहार में जब नक्सलवाद होता था, तब तीन बजे मतदान खत्म हो जाता था। लेकिन, इस बार चुनाव में बिहार में बिना डर के लोगों ने उत्साह और उत्सव की तरह वोट दिया। बिहार में जब जंगलराज था, तब क्या होता था, आप सब जानते हैं।

बिहार में मतदान केंद्रों पर बूथ लूटे जाते थे, आज रिकॉर्ड तोड़ चुनाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि रिपोलिंग के आंकड़े भी इसकी गवाही देते हैं। 2005 से पहले सैंकड़ों दोबारा चुनाव कराने पड़ते थे। 2000 के चुनाव में भी डेढ़ हजार स्थानों पर दोबारा से चुनाव कराने पड़े, लेकिन जंगलराज जैसे ही खत्म हुआ, स्थितियां ठीक होती चली गईं। उन्होंने कहा कि आज किसी भी जगह रिपोलिंग कराने की जरूरत नहीं पड़ी।

विपक्ष से की यह अपील
उन्होंने कहा कि आज शांतिपूर्ण चुनाव हुआ। इसके लिए चुनाव आयोग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षाबलों के साथ ही मतदान संपन्न कराने वालों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण के कार्य को युवा गंभीरता से लेता है। बिहार के युवाओं ने भी मतदाता सूची शुद्धिकरण को गंभीरता से लिया। हर मतदाता सूची की अहमियत होती है। अब हर दल का दायित्व बनता है कि पोलिंग बूथ पर पार्टियां सक्रिय करें और मतदाता मतदाता सूची पुनरीक्षण में योगदान करें ताकि बाकी जगहों पर भी मतदाता सूची पुन शुद्धिकरण हो सके।

उन्होंने कहा कि बिहार ने भारत को पूरी दुनिया की जननी का दर्जा दिया है। बिहार की जनता ने फिर से बता दिया कि झूठ हारता है, जनविश्वास जीतता है। जनता ने बता दिया कि जमानत पर चलने वालों का जनता साथ नहीं देगी। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग अब सिर्फ विकास चाहते हैं। सिर्फ विकसित भारत देखना चाहते हैं। नई सरकार के साथ एनडीए अब बिहार में 25 वर्षों की स्वर्णिम यात्रा की तरफ जा रहा है। एनडीए ने ठाना है कि बिहार की धरती पर दोबारा से जंगलराज नहीं होगा। आज की जीत बिहार की मां, बेटियों की जीत है, जिन्होंने जंगलराज का आतंक झेला है।

यह जीत उन युवाओं के लिए है, जिनका भविष्य कांग्रेस के जंगलराज के चलते बर्बाद हुआ। पीएम मोदी ने कहा कि आज के परिणाम उन विकास विरोधियों को जवाब है, जो बेशर्मी से कहते थे कि बिहार को एक्सप्रेसवे नहीं चाहिए, इंडस्ट्री नहीं चाहिए, ट्रेन-एयरपोर्ट नहीं चाहिए, आज उनके खिलाफ विकासवादी जनादेश ने जवाब दे दिया। पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए को हर जगह आशीर्वाद मिल रहा है। यह बता रहा है कि भारत की नई राजनीति का आधार बन रहा है। इस आधार पर हम बिहार को भी विकसित बनाएंग और पूरे देश को भी विकसित बनाएंगे।

यह नतीजे नहीं, यह सुनामी: जेपी नड्डा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार चुनाव में प्रचंड जीत के लिए कार्यकर्ताओं और नेताओं की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन और स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने प्रचंड जनादेश दिया है। यह जनादेश के नतीजे बताते हैं कि यह सुनामी है। इस सुनामी ने इस बात को स्पष्ट कर दिया कि बिहार की जनता हो या देश की जनता हो, पीएम मोदी पर अटूट भरोसा करती है। उन्होंने कहा कि जनता विकास की राजनीति पर भरोसा करती है। यह चुनाव विकास की राजनीति बनाम जंगलराज के बीच हुआ। जनता ने डबल इंजन सरकार को जनादेश देकर सुनामी ला दी। वहीं विकास के रोड मैप में जंगलराज को जनता ने नो एंट्री दी।

उन्होंने कहा कि 2024 में हमारी सीटें कम हो गई थी। यह जनता को नागवार गुजरा था। बीजेपी की सीटें कम रहने से जनता के मन में टीस थी। अब जनता ने दिल खोलकर मतदान किया और आगे भी जनता हर चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी को जिताएंगे। उन्होंने इस जनादेश को नीतीश के सुशासन की जीत बताया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने छठ मैय्या के अपमान करने से लेकर प्रधानमंत्री मोदी की माता को भी गालियां दी और जनता ने उन्हें जवाब दे दिया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार विकास के नए पथ पर चलता रहेगा।

पीएम मोदी ने एक्स पर दिया यह संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, 'सुशासन की जीत हुई है। विकास की जीत हुई है। जन-कल्याण की भावना की जीत हुई है। सामाजिक न्याय की जीत हुई है। बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है। यह प्रचंड जनादेश हमें जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने की शक्ति प्रदान करेगा।'

प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, 'मैं एनडीए के प्रत्येक कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अथक परिश्रम किया है। उन्होंने जनता के बीच जाकर हमारे विकास के एजेंडे को सामने रखा और विपक्ष के हर झूठ का मजबूती से जवाब दिया। मैं उनकी हृदय से सराहना करता हूं!' उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम बिहार के विकास, यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर और राज्य की संस्कृति को नई पहचान देने के लिए बढ़-चढ़कर काम करेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यहां की युवा शक्ति और नारी शक्ति को समृद्ध जीवन के लिए भरपूर अवसर मिले।

Live Updates

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story