सावन में बड़ी चूक: नोएडा में 'शिवभक्त' ने मंगवाई वेज बिरयानी, निकला चिकन; जानें आगे क्या हुआ?

सावन व्रत के दिन नोएडा में रेस्टोरेंट की गलती, वेज ऑर्डर में पहुंची नॉनवेज बिरयानी
X

नोएडा के एक रेस्टोरेंट ने वेज बिरयानी के ऑर्डर को चिकन में बदल दिया। 

नोएडा के रहने वाले शख्स ने सोमवार का व्रत रखा था। व्रत खोलने के लिए वेज बिरयानी मंगवाई, लेकिन उसमें से चिकन निकला। मामला पुलिस के पास पहुंचा। नीचे देखिये पूरा वीडियो...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दे रखे हैं कि सावन के इस पवित्र माह में आस्था से खिलवाड़ नहीं होनी चाहिए। बावजूद इसके नोएडा के एक रेस्टोरेंट ने पहले सोमवार को बड़ी गलती कर दी। इस रेस्टोरेंट ने मशरूम पनीर वेज बिरयानी की जगह चिकन बिरयानी भेज दी। इसकी वजह से सावन के पहले सोमवार का व्रत टूट गया। मामला पुलिस तक भी पहुंचा, जिसके बाद रेस्तरां मालिक माफी मांगने लगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 144 में रहने वाले शख्स ने सोमवार का व्रत रखा था। व्रत खोलने के लिए उसने ऑनलाइन फूड डिलिवरी ऐप से मशरूम पनीर वेज बिरयानी ऑर्डर की। शख्स ने बताया कि जब उसने व्रत खोला तो बिरयानी के स्वाद से शक हुआ। जब बिरयानी को ध्यान से देखा तो उसमें चिकन पाया। उसने तुरंत खाद्य विभाग और पुलिस को सूचना दी।

रेस्टोरेंट मालिक मांगने लगा माफी

पुलिस ने शिकायत मिलते ही तुरंत एक्शन लिया और संबंधित रेस्तरां पर जाकर जांच की। साथ ही, रेस्तरां संचालक को भी मौके पर बुला लिया गया। रेस्टोरेंट मालिक ने अपनी गलती स्वीकार की और पीड़ित से भी माफी मांगने लगा।

रेस्टोरेंट मालिक को माफ किया

पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने रेस्टोरेंट मालिक को माफ कर दिया है। साथ ही, अपनी शिकायत भी वापस ले ली है। लेकिन, रेस्टोरेंट संचालक को हिदायत दी है कि आगे से ऑर्डर की अच्छी से जांच होनी चाहिए। अगर दोबारा ऐसा मामला आया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि ग्रेटर नोएडा से भी ऐसा मामला सामने आया था। तब भी शाकाहारी खाने की जगह मांसाहारी खाना भेज दिया गया था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी रेस्तरां संचालक को गिरफ्तार कर लिया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story