Haryana Crime: भिवानी की शूटर से फरीदाबाद में रेप, सहेली समेत तीन आरोपी अरेस्ट

Woman shooter raped in Faridabad
X

फरीदाबाद में महिला शूटर के साथ दुष्कर्म 

फरीदाबाद में एक शूटर महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की सहेली समेत तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है। जानिये पूरा मामला?

Faridabad Rape case: भिवानी की महिला शूटर खिलाड़ी से फरीदाबाद में रेप का मामला सामने आया है। 23 वर्षीय महिला शूटर का आरोप है कि वह फरीदाबाद में एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गई थी और होटल में उसके साथ इस वारदात को अंजाम दिया गया। महिला द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसकी सहेली समेत तीन आरोपियों को अरेस्ट कर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें आज जेल भेज दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला बीते मंगलवार को फरीदाबाद में एक प्रतियोगिता में भाग लेने आई थी। इस दौरान उसके साथ उसकी एक सहेली भी आई थी। पीड़ित का आरोप है कि बुधवार को प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद उसकी सहेली ने अपने परिचित गौरव नाम के शख्स को फोन करके बुलाया और मेट्रो स्टेशन तक छोड़ने के लिए कहा।

इस दौरान गौरव अपने दोस्त सतेंद्र के साथ उनके पास पहुंचा। इसके बाद रात होने का कारण बताकर सुबह निकलने को कहा। इसके बाद एक होटल में 2 कमरे बुक किए और कमरे में पार्टी की। पीड़िता का आरोप है कि रात करीब 9 बजे उसकी सहेली अपनी दोस्त गौरव के साथ नीचे घुमने चली गई। इसी बीच कमरे में मौजूद सतेंद्र ने उसके साथ रेप किया।

पीड़िता ने बताया कि उसने खुद को संभाला और तीनों को कमरे में बंद करके किसी तरह से बाहर आई और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और होटल से आरोपी सतेंद्र, गौरव और पीड़िता की सहेली तीनों को गिरफ्तार कर लिया। साराय ख्वाजा थाना पुलिस ने पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत के आधार संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने 3 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था जहां से कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story