Bharat Taxi APP: दिल्ली में 1 जनवरी 2026 से लॉन्च होगा भारत टैक्सी ऐप, सर्ज प्राइसिंग पर लगेगी रोक

Delhi News Hindi
X

दिल्ली में भारत टैक्सी ऐप लॉन्च होगा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Bharat Taxi APP: दिल्ली में 1 जनवरी से भारत टैक्सी ऐप लॉन्च कर दिया जाएगा। अगले साल से लोग ऐप के माध्यम से बुकिंग करके इसकी सुविधा लेंगे।

Bharat Taxi APP: दिल्ली में अगले साल 1 जनवरी 2026 से भारत टैक्सी ऐप लॉन्च कर दिया जाएगा। भारत टैक्सी ऐप सहकारी मॉडल पर आधारित होगा। ऐप यात्रियों के साथ-साथ ड्राइवरों के लिए भी काफी फायदेमंद होगा। ऐप के लॉन्च होने के बाद यात्रियों को पीक आवर्स में ज्यादा किराया नहीं देना पड़ेगा, वहीं ड्राइवरों को किराए का 80 प्रतिशत से ज्यादा दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस ऐप को लॉन्च करने के लिए सारी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि भारत टैक्सी ऐप से दिल्ली के टैक्सी सेक्टर में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, जहां चालक और यात्री दोनों के हितों को प्राथमिकता दी जाएगी। भारत टैक्सी ऐप से कार के साथ-साथ ऑटो और बाइक सेवा भी मिलेगी। कहा जा रहा है कि दिल्ली में भारत टैक्सी ऐप का ट्रायल पूरा कर लिया गया है और करीब 56000 ड्राइवरों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है। दिल्ली समेत गुजरात के राजकोट में भी इसका ट्रायल किया जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि राजकोट में 1 फरवरी से यह सर्विस शुरू कर दी जाएगी।

ड्राइवरों को होगा फायदा

भारत टैक्सी ऐप का मॉडल ड्राइवर-ओन्ड कोऑपरेटिव सिस्टम पर आधारित है। इससे ड्राइवरों को ज्यादा पैसा मिलेगा और इनकम भी बढ़ेगी। ओला-उबर में ड्राइवरों को 70 प्रतिशत किराया मिलता है, ऐसे में यह ऐप ड्राइवरों को प्राइवेट कंपनियों पर निर्भर रहने के बजाय स्वतंत्र विकल्प की सहायता देगा। इसके साथ ही ऐप का उद्देश्य पीक आवर्स में होने वाली अनियंत्रित सर्ज प्राइसिंग पर भी रोक लगाना है। ऐप में पैसेंजर की सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है। दिल्ली पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर इसमें कई सेफ्टी फीचर बनाए हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story