Noida News: भंगेल एलिवेटेड रोड का जल्द होगा उद्घाटन, जानिए कब हरी झंडी दिखाएंगे सीएम योगी?

Bhangel elevated road will be inaugurated soon
X
भंगेल एलीवेटेड रोड़ का जल्द होगा उद्घाटन 
Noida News: भंगेल एलिवेटेड रोड का सीएम योगी आदित्यनाथ 12 से 13 नवंबर के बीच उद्घाटन कर सकते हैं। अगर इस बीच सीएम को समय नहीं मिला तो इसे बतौर ट्रायल लोगों के खोल दिया जाएगा।

Noida News: भंगेल एलिवेटेड रोड लगभग दो महीने पहले बनकर तैयार हो चुका था। लेकिन इसके उद्घाटन में देरी हो रही है। लोगों को इंतजार है कि कब इसका उद्घाटन होगा और उन्हें जाम से कुछ राहत मिलेगी। उद्घाटन में देरी होने की मुख्य वजह सीएम योगी को समय न मिल पाना है। लेकिन अब उम्मीद है कि लोगों का यह इंतजार खत्म होने वाला है। इसे इसी सप्ताह में लोगों के लिए खोला जा सकता है। वहीं ऐसा बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ 12 या 13 नवंबर को लखनऊ से ही इसका उद्घाटन कर सकते हैं।

इस एलिवेटेड रोड के उद्घाटन में हो रही देरी को लेकर नोएडा प्राधिकरण के अफसरों ने लखनऊ में मुख्यमंत्री दफ्तर में जाकर इस समस्या को लेकर अवगत कराया। वहीं अब सुनने में आ रहा है कि 12-13 नवंबर के बीच सीएम योगी इसका उद्घाटन लखनऊ से ही कर सकते हैं। अगर सीएम योगी समय न होने के चलते इसका उद्घाटन नहीं कर पाते हैं, तो इसे बतौर ट्रायल लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इससे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी। इसके बाद में इसका आधिकारिक रूप से उद्घाटन कर दिया जाएगा।

कहां से कहां तक

इसको सेक्टर 41 यानी कि अगाहपुर से लेकर फेज-2 के गंदे नाले तक बनाया गया है। यह रोड नोएडा के सबसे व्यस्त रोड में से एक है। लोगों द्वारा मांग करने पर नोएडा प्राधिकरण ने इसे बनाया गया था। इसे यूपी सेतु निगम द्वारा बनाया गया है। इसके शुरू होने के बाद बरौला, सलारपुर और भंगेल में लगने वाले जाम से लोगों को काफी राहत मिलेगी।

कितने दिन में हुआ तैयार

इस एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य साल 2020 में शुरू हुआ था। इसे बनाने के लिए निर्धारित समय दिसंबर 2022 रखा गया था। लेकिन प्राधिकरण को इसे बनाने में लगभग 5 साल का समय लगा। वहीं अभी भी यह पूरी तरह से तैयार भी नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि इसके नीचे की रोड और नाले बनने में अभी भी 5 से 6 महीने का समय लग सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story