Bhakhra Dam: भाखड़ा बांध ने बजाई खतरे की घंटी, मुसीबत में घिरे पंजाब-हरियाणा की क्या होगी हालत?

Bhakhra Dam
X

भाखड़ा बांध

Bhakhra Dam: पंजाब में बाढ़ जैसे हालात हैं। वहीं हरियाणा के भी बहुत से इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर भाखड़ा बांध का पानी छोड़ दिया जाता है, तो इन इलाकों में क्या असर पड़ेगा।

Bhakhra Dam: पंजाब में 37 साल बाद आई भीषण बाढ़ ने सबकुछ तहस-नहस कर दिया है। लगभग 12 जिले जलमग्न हैं। इंसान हों या जानवर सभी जीवन के लिए संघर्ष कर रहे है। अब तक लगभग 37 लोगों की मौत हो गई है। वहीं हजारों मवेशी व अन्य जानवर भी इस बाढ़ की भेंट चढ़ गए हैं। इस बीच गुरुवार को एक और चिंताजनक खबर भाखड़ा बांध की तरफ से आई है। भाखड़ा बांध का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जो खतरे के निशान से केवल एक फीट की दूरी पर है।

जानकारी के अनुसार, भाखड़ा बांध का जलस्तर 1678.97 तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से केवल एक फीट कम है। बता दें कि भाखड़ा बांध में खतरे का निशान 1680 फीट पर है। ये पंजाब और हरियाणा के लिए खतरे की घंटी है।

रूपनगर के डिप्टी कमिश्नर वरजीत सिंह वालिया के अनुसार, दोपहर तक भाखड़ा बांध का जलस्तर 1679 तक पहुंच गया है। अब तक इससे 75000 क्यूसेक पानी छोड़ जा चुका है जोकि बढ़कर 80,000 से 85,000 तक जा सकता है। उन्होंने बताया कि वे अब तक दो दर्जन से ज्यादा बाढ़ से प्रभावित इलाकों का जायजा ले चुके हैं। उन्होंने बताया कि लगातार हो रही बारिश ने हालात को और भी बदतर बना दिया है।

पंजाब के इन जिलों पर पड़ेगा असर

बता दें कि भाखड़ा बांध बिलासपुर जिले के भाखड़ा गांव में बना हुआ है। ये बांध सतलुज नदी पर बना हुआ है। सतलुज का उद्गम तिब्बत में मानसरोवर के निकट राक्षसताल झील से हुआ है। यह हिमाचल प्रदेश के 'शिपकी ला' से होकर भारत में प्रवेश करती है। वहीं रूपनगर जिले में पंजाब में बहती है। ऐसे में अगर भाखड़ा बांध का जलस्तर बढ़ता है और उसका पानी छोड़ा जाता है, तो सबसे ज्यादा पंजाब में रूपनगर (रोपड़), लुधियाना, जालंधर (नहरों के माध्यम से), कपूरथला (नहरों के माध्यम से), फिरोजपुर और फाजिल्का जिलों पर पड़ेगा।

भाखड़ा डैम को सबसे मजबूत बांधों में से एक माना जाता है। ये कई प्रदेशों के पानी को रोकता है। ये काफी खास डैम है क्योंकि इसकी वजह से बाढ़ का खतरा कुछ हद तक कम होता है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि भाखड़ा डैम का पानी निर्धारित जलस्तर से ऊपर पहुंच जाए, तो क्या होगा?

भाखड़ा से ज्यादा पानी छूटा, तो क्या होगा?

खतरे के निशान के पास पहुंच चुके जलस्तर के कारण भाखड़ा बांध से अगर और पानी छोड़ना पड़ा, तो पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में हालात और ज्यादा खराब हो जाएंगे। लाखों लोगों का जीवन खतरे में पड़ जाएगा। सबसे बुरा हाल पहले से ही भीषण आपदा की मार झेल रहे पंजाब का होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अब तक किसानों की 67,000 एकड़ खेती वाली जमीन तबाह हो गई है। 3 लाख एकड़ से अधिक जमीन अभी भी बाढ़ के पानी में डूबी हुई है। बाढ़ के कारण घर-बार, खेत-खलिहान और सड़कें सब कुछ तबाह हो जाएगा। अगर ऐसा होता है, तो बिजली भी प्रभावित होगी।

वर्तमान समय में पंजाब में बाढ़ के कारण हालात बेहद खराब हैं। इसके कारण पूरे के पूरे जिले जलमग्न हो चुके हैं। वहीं नंगल और श्री आनंदपुर साहिब उपमंडलों में भी हालात खराब हो चुके हैं। इन उपमंडलों के निचले इलाकों में बसे गांवों के लिए प्रशासन के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। प्रशासन ने कहा है कि इन इलाकों के निवासी अपना घर खाली कर राहत शिविरों में जाएं। इसके लिए प्रभावित इलाकों की लिस्ट भी जारी की गई है।

खतरे वाले गांव

नांगल क्षेत्र के हरसा बेला, बेला रामगढ़, बेला शिव सिंह, भलान, भनम, सिंघपुरा, पलासी, बेला ध्यानी (ऊपरी और निचला), सैंसोवाल, ऐलगढ़, मजारा और मजारी इलाकों के निवासियों को घर खाली कर राहत सिविर जाने के निर्देश दिए गए हैं।

श्री आनंदपुर साहिब क्षेत्र में बुर्ज, चांदपुर बेला, शाहपुर बेला, गजपुर बेला, निक्कूवाल, अमर पुर बेला और लोधीपुर के निवासियों को राहत सिविर जाने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी तरह रूपनगर और श्री चमकौर साहिब में सतलुज के किनारे के सभी गांवों को भी इस तरह की चेतावनी दी गई है। इन इलाकों के लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है।

इन बांधों से भी लगातार छोड़ा जा रहा पानी

भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य के कांगड़ा जिले में ब्यास नदी पर स्थित पोंग बांध से भी लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। पोंग बांध की क्षमता पूरी होने पर बीबीएमबी भाखड़ा से सतलुज में 10,000 क्यूसेक पानी छोड़ेगा। इसके अलावा रावी नदी पर स्थित रणजीत सागर बांध से पानी का डिस्चार्ज बढ़कर 70,417 क्यूसेक हो गया। इसके कारण रोपड़, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, फिरोजपुर और फाजिल्का हाई अलर्ट पर हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story