Cheapest Shopping Markets: सरोजिनी नगर और करोल बाग से भी सस्ती है फरीदाबाद की ये मार्केट, लोकल से ब्रांडेड तक करें खरीदारी

Faridabad Cheapest Market: दिल्ली की चांदनी चौक, सरोजिनी नगर मार्केट, जनपथ मार्केट, करोल बाग और न जाने कितनी ऐसी मार्केट हैं, जो लोगों को जुबान पर टिकी हुई हैं। इसकी वजह है कि इन जगहों पर सस्ती कीमत में और अच्छे ऑप्शन्स मिल जाते हैं। शादी की शॉपिंग के लिए लोग अकसर चांदनी चौक और करोल बाग जैसे बाजारों को प्राथमिकता देते हैं। वहीं सामान्य शॉपिंग के लिए दूसरे बाजार।
हालांकि आज हम आपको एनसीआर की एक ऐसी बाजार के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आपको सामान्य शॉपिंग और शादी की शॉपिंग का ऑप्शन एक साथ मिल जाएगा। सबसे अच्छी बात ये है कि ये पॉकेट फ्रेंडली मार्केट है, जहां आपको ज्यादा महंगे कपड़े खरीदने की जरूरत नहीं है।
लोगों की भरोसेमंद मार्केट है फरीदाबाद की नंबर 1 मार्केट
हम बात कर रहे हैं फरीदाबाद की 1 नंबर मार्केट की। इस बाजार का नाम ही 1 नंबर मार्केट है। ये बाजार सबसे भरोसेमंद और पुराना कपड़ों का बाजार माना जाता है। यहां हर उम्र के लोगों के लिए सस्ती कीमत पर कपड़े मिल जाते हैं। इस बाजार में दूर-दूर से लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं।

साधारण शॉपिंग से शादी-विवाह तक की कर सकते हैं खरीदारी
इन बाजारों में सालों से शॉपिंग करते आए ग्राहकों का मानना है कि ये बाजार दिल्ली-एनसीआर (Cheapest Shopping Markets of Delhi-NCR) की कई बाजारों से ज्यादा अच्छी है। यहां पर शादी-विवाह तक के लिए अच्छे और सस्ते कपड़े मिल जाते हैं। क्वालिटी भी अच्छी होती है। गर्मी के दिनों में दुकानदार लोगों को अच्छा डिस्काउंट देते हैं।

लोकल से ब्रांडेड तक के सामान खरीद सकते हैं ग्राहक
यहां ग्राहकों को ब्रांडेड और लोकल हर तरह के कपड़े मिल जाते हैं। यहां पर सरोजिनी नगर मार्केट की तरह काफी भीड़ होती है। यहां आपको छोटे-बड़े सभी सामान किफायती दामों पर मिल जाते हैं। जिन लोगों को ट्रेंडिंग सामान लेने का मन होता है, वे भी यहां जाकर शॉपिंग करना पसंद करते हैं। यहां शॉपिंग के साथ-साथ खाने पीने के लिए भी अच्छ ऑप्शन मिल जाता है।
