दिल्ली के स्ट्रीट फूड का लें मजा: छोले भटूरों के साथ लें खट्टे मीठे गोलगप्पों के चटकारे, दिल्ली आकर एक बार जरूर करें टेस्ट

Delhi street food
Delhi Street Food: देश की राजधानी दिल्ली खाने-पीने वाले शौकीनों के लिए स्वर्ग है। स्ट्रीट फूड से लेकर अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों से दिल्ली भरी पड़ी है। यहां पर खाने से लेकर घूमने की भी अच्छी जगह हैं, जो आपका मन मोह लेंगी। स्ट्रीट फूड का जश्न मनाने के लिए, हम आपके लिए दिल्ली के स्वादिष्ट और बेहतरीन स्ट्रीट फूड की एक विशेष और विस्तृत सूची लेकर आए हैं। अगर आपने दिल्ली के इन मशहूर स्ट्रीट फूड को नहीं चखा है, तो आपका अनुभव बहुत अच्छा नहीं रहा, तो आइए दिल्ली के स्ट्रीट फूड के बारे में विस्तार से जानते हैं।
छोले भटूरे सबके पसंदीदा

दिल्ली में आपको सबसे अच्छे छोले भटूरे मिल सकते हैं। फूले हुए भटूरे बनाने के लिए अतिरिक्त देखभाल और कम सोडा का इस्तेमाल, इसे दिल्ली का सबसे अच्छा स्ट्रीट फूड बनाता है और छोले को और भी स्वादिष्ट। यदि आप दिल्ली में छोले भटूरे खाना चाहते हैं, तो यह साउथ दिल्ली का सबसे अच्छा स्ट्रीट फूड है, जिसे खाने के शौकीनों को जरूर आजमाना चाहिए।
दिल्ली में इन जगहों पर ट्राई करें छोले भटूरे
चांदनी चौक में ज्ञानी की हट्टी, करोल बाग में रोशन की हट्टी, पहाड़गंज में सीता राम, सदर बाजार में नंद के छोले भटूरे, लाजपत नगर में बाबा नागपाल कॉर्नर और दिल्ली में चाचा दी हट्टी। वहीं जो स्वच्छता का ज्यादा ध्यान रखने वाले हैं, उन्हें राजौरी गार्डन, लाजपत नगर, द्वारका और शालीमार बाग में बीकानेरवाला और सीपी में क्वालिटी रेस्तरां में छोले भटूरे ट्राई करने चाहिए।
गोलगप्पे चाट का राजा

दिल्ली में स्ट्रीट फूड को शौकीन लोगों को गोलगप्पे भी काफी पसंद आएंगे। यहां के टेस्ट के बाद आप मुंबई की पानी-पूरी और कोलकाता के पुचका को भूल जाएंगे। दिल्ली हो या कोई और जगह, गोल गप्पे हर स्ट्रीट फूड का राजा है। दिल्ली के मशहूर स्ट्रीट फूड की लिस्ट में इन्हें जरूर शामिल किया जाना चाहिए।
दिल्ली में इन जगहों पर खाएं गोलगप्पे
यदि आप दिल्ली में आ ही गए हैं, तो गोलगप्पे भी चख लीजिए। दिल्ली में सबसे बेस्ट गोलगप्पे खाना चाहते हैं, तो आप चांदनी चौक, राजौरी गार्डन, लाजपत नगर मार्केट, सीआर पार्क, यूपीएस भवन में स्थानीय बाजार खा सकते हैं। वहीं जो स्वच्छता प्रेमी हैं, तो वे हल्दी राम, ओम स्वीट्स या बिकानो जैसे दिल्ली के सबसे अच्छे खाने के स्थानों पर गोलगप्पे चख सकते हैं। स्ट्रीट फूट का राजा यानी गोलगप्पे के एक प्लेट की कीमत मात्र आपको 30 से 100 रुपये में मिल जाएंगे।
दही भल्ले मीठे और खट्टे का परफेक्ट मिश्रण

दिल्ली के स्ट्रीट फूड के इस लजीज व्यंजन को आप भूल नहीं सकते, जिसे हम दही भल्ला कहते हैं। ये भीगे हुए दाल वड़े के ऊपर मीठी दही और मीठी और तीखी चटनी के मिश्रण के साथ तैयार किया जाता है। इसका नाम सुनकर ही मुंह में पानी आने लगता है। यदि आप दिल्ली में दही भल्ला का स्वाद चखना चाहते हैं, तो आप इन मार्केट में जाकर चख सकते हैं।
दिल्ली के इन बाजारों में चखें दही भल्ले
यदि आप दिल्ली में दही भल्ले का स्वाद चखना चाहते हैं, तो चांदनी चौक में नटराज मार्केट जा सकते हैं। इसके साथ ही राजौरी मार्केट में अतुल चाट भंडार पर जा सकते हैं। पुरानी दिल्ली रोड पर श्याम जी कॉर्नर और करोल बाग में दही भल्ला कॉर्नर पर चटपटा और स्वादिष्ट दही भल्ले का स्वाद चख सकते हैं। वें चांदनी चौक, सुभाष नगर में हल्दीराम, कनॉट प्लेस और कलेवा स्वीट्स के पास जाकर दही भल्ले का स्वाद चख सकते हैं।
