Best boating place in delhi: वीकेंड पर दिल्ली की इन जगह पर लें बोटिंग के मजे, बच्चे भी हो जाएंगे खुश

दिल्ली की इन जगहों पर करें बोटिंग।
Best boating place in Delhi: गर्मी के दिनों में लोगों को बोटिंग करना काफी पसंद होता है। अगर आपको भी बोटिंग करना पसंद है, तो हम आपको दिल्ली की एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप अपने परिवार, दोस्तों और बच्चों के साथ बोटिंग के मजे ले सकते हैं। आइए जानते हैं...
यहां भी कर सकते हैं बोटिंग
दिल्ली के इंडिया गेट बोट क्लब पर आप मजे से बोटिंग कर सकते हैं। बता दें कि दिल्ली के इंडिया गेट बोट क्लब बहुत ही पॉपुलर है। बता दें कि यह दिल्ली शहर की सबसे पुरानी जगहों में से एक है। इस जगह पर लोग वीकेंड मनाने आते हैं और बोट राइड़ का मजा भी लेते हैं।
अच्छी बात है कि ये सातों दिन खुला रहता है। 15 मिनट की सवारी के लिए प्रति व्यक्ति एंट्री फीस 50 रुपये और 30 मिनट की सवारी के लिए 100 रुपये है। बता दें कि इंडिया गेट के पास जो बोट क्लब है उसके आसपास का क्षेत्र सुंदर बगीचों और फव्वारों से घिरा हुआ है। यहां पर आप फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।
मयूर विहार के एडवेंचर पार्क में लें मजे
इसके अलावा आप मयूर विहार के एडवेंचर पार्क भी जा सकते हैं। यहां बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए अलग-अलग प्लेइंग जोन, गेम्स, डांस, रेन डांस समेत तमाम तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज कराई जाती हैं। यहां पर आप अपना पूरा दिन बेहद अच्छे तरीके से बिता सकते हैं। ये जगह बच्चों से लेकर युवा, मिड-एज और बुजुर्ग सबको पसंद आती है।
इस जगह पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सबके लिए अलग-अलग एक्टिविटी रखी गई हैं। हालांकि इस जगह पर आपको टिकट लेनी पड़ेगी। वीकेंड पर आपको यहां थोड़ी भीड़ देखने को मिल सकती है। यहां आप बोटिंग के मजे भी ले सकते हैं। यहां पर आप पिकनिक के लिए भी जा सकते हैं। हालांकि आपको यहां ज्यादा कुछ खाने के लिए नहीं मिलता। यहां आपको हल्की भूख के लिए समोसे, सैंडविच, मैगी, चाय जैसी चीजें मिल सकती हैं।