Delhi Beef Smuggling Issue: गोमांस बेचने के संदेह में शख्स की पिटाई, पुलिस ने फोरेंसिक जांच के लिए भेजे नमूने

Delhi Beef smuggling
Delhi Beef smuggling: राजधानी दिल्ली के विजय नगर इलाके में एक अजीब मामला सामने आया है। इस इलाके में एक किराने की दुकान पर गाय का मांस बेचने के आरोप में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की पिटाई कर दी। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने गुरुवार (28 मई) को दुकान से मांस के नमूने जब्त किए और उनकों फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया।
पुलिस को इस मामले की जानकारी विजय नगर निवासी एक 15 वर्षीय नाबालिग ने दी। उसने दावा किया कि बुराड़ी के कौशिक एन्क्लेव निवासी 44 वर्षीय चमन कुमार अपनी दुकान पर गोमांस बेच रहा है। नाबालिग ने चमन की दुकान से 400 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से मांस खरीदा था। किशोर का कहना है कि उसको बाद में संदेह हुआ कि यह गाय (Cow) का मांस है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि गोमांस की बात फैलने के बाद, कई संगठनों के सदस्य चमन कुमार की दुकान के बाहर इकट्ठा हुए और विरोध करने लगे। इस बात को लेकर सोसायटी में हंगामा हुआ। साथ ही दुकानदार के साथ मारपीट भी की गई। पुलिस ने बताया कि घायल आरोपी की मेडिकल जांच कराई जा रही है। साथ ही आसपास के इलाके से सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर उसकी समीक्षा की जा रही है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और इसका पता लगाने के लिए फोरेंसिक जांच के लिए नमूने भेजे गए हैं कि ये गाय का मांस है या नहीं।
अधिकारियों का कहना है, “हम सभी एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं और फोरेंसिक रिपोर्ट का भी इंतजार है। फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।” अभी विजय नगर में स्थिति नियंत्रण में है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।