Hill Station: दिल्ली से 300 किमी की दूरी पर हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन, गर्मी में ले सकेंगे सर्दियों का मजा

Delhi best hill station
Tourist Places Near Delhi: जब अचानक से घूमने का प्लान बनता है तो ऐसी जगहों की तलाश की जाती है, जहां जल्दी पहुंचा जा सके। अगर आप दिल्ली में रहते हैं और अक्सर अपने दोस्तों के साथ घूमने जाते हैं, तो आपको दिल्ली से 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इन ठंडी जगहों पर जरूर जाना चाहिए। तो आइए इन ठंडी जगहों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
कसौली

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पार्वती नदी के किनारे बसा कसौली एक छोटा सा गांव है। यह सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है, जहां पर आप अपना समय आसानी से बिता सकते हैं। यह एक ठंडी और बेहद खूबसूरत जगह है। यहां पर कई बगीचे भी मौजूद हैं। इसके अलावा यहां पर लोकल वाइन भी बनाई जाती है। बता दें कि इस गांव में इज़राइली पर्यटकों की संख्या अधिक होने की वजह से इसे 'भारत का मिनी इजराइल' भी कहा जाता है।
कनाताल और धनोल्टी

यह दोनों उत्तराखण्ड में स्थित हिल स्टेशन हैं। यह स्थान प्रकृति-प्रेमियों और शांत लोगों के लिए एक बेहतरीन जगह है। यह अपनी सुंदरता और आसपास की जगहों के लिए जाना जाता है। यहां पर आप छुट्टियां बिताने के साथ-साथ कैम्पिंग का मजा भी ले सकते हैं।
चकराता

चकराता एक प्राकृतिक खूबसूरत जगह है। चकराता अपने शांत वातावरण, प्रदूषण मुक्त पर्यावरण और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। इस शहर के कुछ मुख्य आकृषण हैं, जिनमें झरने, सूर्यास्त और बागवानी शामिल है। सैन्य छावनी होने के नाते यहां पर कोई विदेशी बिना अनुमति के घूमने नहीं आ सकता है। यहां पर आप कैंपिंग, राफ्टिंग, तैराकी, रिवरक्रासिंग का भी मजा ले सकते हैं।
