Delhi Batla house Market: यहां मिलता है सरोजिनी नगर और जनपथ मार्केट से भी सस्ता सामान, वीकेंड पर बनाएं प्लान

Delhi Batlahouse Market
X

Delhi Batlahouse Market

Delhi Batlahouse Markets: दिल्ली की इस मार्केट में सरोजनी से भी सस्ते दामों में आपको कपड़े मिल जाएंगे। यह मार्केट साउथ दिल्ली के ओखला में स्थित है जो बाटला हाउस मार्केट के नाम से काफी प्रसिद्ध है। यहां आपको 100 रुपए में शॉर्ट कुर्ती, लॉन्ग कुर्ती 300 रुपए में कोर्ड सेट 500 रुपए में मिल जाएगी।

Delhi Batla House Markets: दिल्ली में लड़कियों की शॉपिंग के लिए कई मार्केट काफी फेमस हैं। इनमें सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मार्केट सरोजिनी नगर मार्केट और जनपथ मार्केट मानी जाती है है। आपको जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली में इन बाजारों से भी सस्ती एक मार्केट है। ऐसे में अगर आप इस गर्मी के मौसम में भारतीय कपड़ों को खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो साउथ दिल्ली का बटला हाउस मार्केट आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है। यह मार्केट अपने विशाल और भारतीय परिधान के लिए प्रसिद्ध है, जहां आपको सूट, साड़ी, लहंगे और अन्य पारंपरिक कपड़ों का शानदार कलेक्शन मिलेगा। इस समर सीजन में बटला हाउस मार्केट में क्या खास है और यह मार्केट कहां स्थित है, आइए जानते हैं...

बटला हाउस मार्केट में मिलेंगे भारतीय परिधान

साउथ दिल्ली के ओखला क्षेत्र में स्थित बटला हाउस मार्केट दिल्ली के सबसे पुराने और लोकप्रिय बाजारों में से एक है। यह मार्केट विशेष रूप से सूट, साड़ी और लहंगों के लिए प्रसिद्ध है, जहां दूर-दूर से लोग खरीदारी के लिए आते हैं। यहां आपको सड़क किनारे की छोटी-छोटी दुकानों से लेकर बड़ी दुकानों तक, हर बजट के लिए भारतीय परिधानों का विस्तृत संग्रह मिलेगा। यह मार्केट न केवल कपड़ों, बल्कि आभूषणों और फुटवियर के लिए भी जाना जाता है, जो इसे एक संपूर्ण शॉपिंग डेस्टिनेशन बनाता है।

समर सीजन का कलेक्शन और कीमतें

बटला हाउस मार्केट में इस समर सीजन के लिए कई आकर्षक और बेहतर विकल्प उपलब्ध हैं। यहां की कीमतें हर बजट के लिए उपयुक्त हैं, जो इसे खरीदारी के लिए और भी खास बनाती हैं। यहां आपको सस्ते दामों में कपड़े मिल जाएंगे। जैसे शॉर्ट कुर्ती मात्र 100 रुपये में, लॉन्ग कुर्ती 300 रुपये में, कुर्ता-सेट केवल 500 रुपये में मिल जाएंगे। वहीं, डिज़ाइनर सूट 1,000 और लहंगा केवल 2,000 रुपये में।

इसके अलावा, आप आभूषण, फुटवियर और अन्य सामान भी सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं। यह मार्केट आपको स्टाइलिश और ट्रेंडी भारतीय परिधानों के साथ अपने समर वॉर्डरोब को अपडेट करने का शानदार अवसर देती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story