Barapullah Phase-3: साउथ दिल्ली से मयूर विहार फेज-1 तक सिग्नल फ्री होगा कॉरिडोर, 6 महीने में बन जाएगा फ्लाईओवर

Barapullah Phase-3 Flyover
X

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Barapullah Phase-3 Flyover: बारापुला फेज-3 फ्लाईओवर के निर्माण की बाधा दूर होने वाली है। इसके बनने से साउथ दिल्ली से मयूर विहार फेज-1 तक पूरा कॉरिडोर सिग्नल फ्री हो जाएगा।

Barapullah Phase-3 Flyover: दिल्लीवासियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बारापुला फेज-3 के तहत सिग्नल फ्री कॉरिडोर बनाया जा रहा है, जिससे ईस्ट दिल्ली से नई दिल्ली और साउथ दिल्ली के बीच में बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इस प्रोजेक्ट को लेकर कुछ बाधाएं थीं, जो अब खत्म होने जा रही हैं। बता दें कि यह फ्लाईओवर प्रोजेक्ट करीब पिछले डेढ़ सालों से 274 पेड़ों की कटाई न होने की वजह से रुकी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की CEC ने साइट का सर्वे किया, जिसके बाद माना जा रहा है कि फ्लाईओवर के रास्ते में आने वाले पेड़ों को काटने की मंजूरी मिल सकती है। प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, यह मंजूरी देने से पहले CEC की ओर से 27 जून को एक बार फिर सर्वे किया जाएगा।

इस वजह से रुका काम
बारापूला फेज-3 फ्लाईओवर की कुल लंबाई करीब 3.5 किमी है, सराय काले खां से मयूर विहार फेज-1 तक बनाई जा रही है। इस प्रोजेक्ट का ज्यादातर काम पूरा हो चुका है। हाल ही में यमुना नदी पर ब्रिज भी बनकर तैयार हो गया है। जानकारी के मुताबिक, इस फ्लाईओवर के लिए मयूर विहार फेज-1 की ओर चार पिलर बनाना है। लेकिन जहां पर पिलर तैयार किए जाने हैं, वहां पर कई सारे पेड़ हैं, जिसकी वजह काम रुका हुआ है। यह एरिया करीब 400 से 500 मीटर के बीच में है।

अधिकारियों के मुताबिक, सराय काले खां के पास फ्लाईओवर पर चढ़ने-उतरने के लिए रैंप भी तैयार किया जाना है, लेकिन यहां पर बड़ी संख्या में पेड़ मौजूद हैं। इन पेड़ों को हटाए बिना प्रोजेक्ट को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है। इस प्रोजेक्ट के बीच में बाधा बन रहे कुल पेड़ों की संख्या करीब 274 है। इन्हें काटने के लिए सुप्रीम कोर्ट के CEC में पेश किया गया था, जिसकी सुनवाई 27 जून को होगी।

प्रोजेक्ट को लेकर क्या बोले PWD मंत्री?
दिल्ली सरकार के PWD मंत्री प्रवेश वर्मा का कहना है कि इस फ्लाईओवर प्रोजेक्ट में देरी को पिछली AAP सरकार की वजह से हो रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के फेल होने की वजह से प्रोजेक्ट की लागत और डेडलाइन में बढ़ोतरी हुई।

सिग्नल फ्री मिलेगा कॉरिडोर
बारापुला फेज-3 फ्लाईओवर का काम पूरा होने के बाद दिल्ली के INA से मयूर विहार फेज-1 तक का यह कॉरिडोर पूरी तरह सिग्नल फ्री हो जाएगा। बता दें कि इससे पहले बारापुला फेज-2 फ्लाईओवर का निर्माण किया गया था, जिसकी लंबाई 2 किमी है। यह फ्लाईओवर जेएलएन स्टेडियम से आईएनए मार्केट तक बनाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि अगर पेड़ों के कटाई की अनुमति मिल जाती है, तो अगले 6 महीने यानी इस साल के अंत तक फ्लाईओवर का काम पूरा कर लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story