Barapullah Flyover Phase 3: दिल्ली में बारापुला फेज 3 फ्लाईओवर बनाने का रास्ता साफ, इन इलाकों में खत्म होगा जाम

Work on Barapullah flyover phase-3 project will start soon
X

बारापुला फ्लाईओवर फेज-3 प्रोजेक्ट का काम जल्द शुरू होगा।

Barapullah Flyover Phase 3 Project: दिल्ली में बारापुला फ्लाईओवर फेज-3 फ्लाईओवर बनने के बीच की बाधा खत्म हो गई है। CEC ने इस प्रोजेक्ट के बीच में आने वाले पेड़ों को गिराने की अनुमति दे दी है।

Barapullah Flyover Phase 3 Project: दिल्ली में बारापुला फेज-3 फ्लाईओवर का प्रोजेक्ट का काम कई सालों से रुका हुआ था। अब इस प्रोजेक्ट को बनने से रोकने वाली बाधा दूर हो गई है। दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) को केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति (CEC) ने 250 पेड़ों को काटने की मंजूरी दे दी है। बुधवार को PWD के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। बता दें कि इस फ्लाईओवर का काम कई सालों से अटका पड़ा है। PWD के एक अधिकारी ने बताया कि पेड़ों की कटाई के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। इसके बाद जल्द ही प्रोजेक्ट का काम शुरू कर दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, ये पेड़ हुमायूं के मकबरे के पास और मयूर विहार के पास स्थित हैं। अधिकारियों का कहना है कि काम शुरू होने के बाद पूरा होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। बता दें कि CEC एक 5 सदस्यों की कमेटी है, जो सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित की गई है। यह कमेटी बड़ी परियोजनाओं में वनरोपण और पेड़ों की कटाई अनुमति की निगरानी करती है।

फ्लाईओवर का कितना काम बचा?

बता दें कि बारापुला फेज-3 के तहत सराय काले खां से लेकर मयूर विहार फेज-1 तक फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। इसकी लंबाई 3.5 किमी है। साल 2015 में यह प्रोजेक्ट शुरू किया गया था, जो 2017 में पूरा होने वाला था, लेकिन कई वजहों से काम पूरा नहीं हो सका। हालांकि इस प्रोजेक्ट का ज्यादातर काम पूरा हो चुका है। अधिकारियों के मुताबिक, इस फ्लाईओवर के लिए मयूर विहार फेज-1 की ओर चार पिलर बनाया जाना है। लेकिन जहां पर पिलर तैयार किए जाने हैं, वहां पर बहुत से पेड़ हैं। इसकी वजह से प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ा पा रहा है।

अब इन पेड़ों का काटने की अनुमति मिलने के बाद रुका हुआ काम शुरू किया जाएगा। बता दें कि पिछले महीने CEC ने उस जगह का निरीक्षण किया था, जहां पर पेड़ों की कटाई की जानी है। इसके अलावा PWD मंत्री भी वहां का दौरा कर चुके हैं।

इन इलाकों में खत्म होगा जाम

इस फ्लाईओवर का काम पूरा होने के बाद दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। माना जा रहा है कि इस फ्लाईओवर के बनने के बाद मयूर विहार फेज-1 से साउथ दिल्ली के एम्स तक सिग्नल फ्री कनेक्टिविटी मिलेगी। इस नए फ्लाईओवर को सराय काले खां के पास मौजूद बारापुला कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा। इससे निजामुद्दीन ब्रिज, भैरों मार्ग, आश्रम चौक और रिंग रोड जैसे प्रमुख जगहों पर ट्रैफिक कम होने की संभावना है। अधिकारियों का कहना है कि इस फ्लाईओवर काम शुरू होने के 6 महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।

बता दें कि इससे पहले बारापुला फेज-2 फ्लाईओवर का निर्माण किया गया था, जिसकी लंबाई 2 किमी है। यह फ्लाईओवर जेएलएन स्टेडियम से आईएनए मार्केट तक बनाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि अगर पेड़ों के कटाई की अनुमति मिल जाती है, तो अगले 6 महीने यानी इस साल के अंत तक फ्लाईओवर का काम पूरा कर लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story