Bank Robber Arrested: दिन में 'फलवाला' और रात में लूटता था बैंक, मामू गैंग का गैंगस्टर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने भगोड़े अपराधी को किया गिरफ्तार।
Bank Robber Arrested: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जो दिन में फल की दुकान चलाता था और रात में बैंक लूटता था। आरोपी की पहचान 51 वर्षीय कमरूल उर्फ मामू के रूप में हुई है। कमरूल उत्तर प्रदेश के बदायूं का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि कमरूल फल की ठेली लगाकर दिन में रेकी करता था और रात में बैंक का ताला तोड़कर लूट को अंजाम देता था।
डीसीपी क्राइम हर्ष इंदोरा ने बताया कि कमरूल ही कुख्यात मामू गैंग का सरगना है। उन्होंने बताया कि मामू गैंग के सदस्य मिलकर कई राज्यों में बैंक की डकैती को अंजाम दे चुके हैं।
'दिल्ली में छिपा था कमरूल'
इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीते 5 नवंबर को उन्हें सूचना मिली थी कि कमरूल पश्चिमी दिल्ली के महावीर एन्क्लेव में छिपा हुआ है। सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच ने जाल बिछाया और कमरूल को पकड़ लिया। सख्ती से पूछताछ में कमरूल ने बताया कि आरोपी कई राज्यों में संगठित रूप से बैंक लूटने की घटनाओं में शामिल रहा है।
18 अक्टूबर को कर्नाटक में गैर जमनाती वारंट जारी
पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर कमरूल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कमरूल के खिलाफ 18 अक्टूबर 2025 को कर्नाटक में गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। 1996 से लेकर अब तक उसके खिलाफ 10 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इन केस में गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया था।
30 सालों से अपराध की दुनिया में है गैंगस्टर
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि कमरूल पिछले 30 सालों से अपराध की दुनिया में है। उसने अपनी गैंग बना ली थी, जिसे मामू गैंग का नाम दिया। डीसीपी हर्ष इंदोरा ने बताया कि मामू गैंग के सदस्य बैंक लूटने की घटना को अंजाम देने के बाद अलग-अलग शहरों में चले जाते थे। वे अपने नाम और पहचान छिपाकर इधर-उधर रहने लगते थे, ताकि उन्हें ट्रैकन किया जा सके। फिलहाल पुलिस ने उनके नेटवर्क की पहचान कर ली। अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है।
