Delhi-Mumbai Expressway: ढाई घंटे में दिल्ली से जयपुर, 120 किमी की रफ्तार से गाड़ियां भरेंगी रफ्तार

Jaipur Bandikui Expressway
X

जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे

Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली से जयपुर आने-जाने वाले लोगों के लिए दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे के अलावा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का विकल्प भी है। इस रास्ते वे ढाई से तीन घंटे में दिल्ली से जयपुर पहुंच सकते हैं।

Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली से जयपुर आने-जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का हिस्सा बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेसवे को जनता के आवागमन के लिए खोल दिया गया है। एक्सप्रेसवे के इस हिस्से के खुलने से दिल्ली से जयपुर के बीच यात्रा का समय काफी कम हो गया है। अब तक जिस दूरी को तय करने में लगभग 4 से 5 घंटे लगते थे। अब उस दूरी को पूरा करने के लिए मात्र ढाई घंटे का समय लग सकता है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा जांच के बाद दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का हिस्सा बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेसवे जनता के लिए शुरू कर दिया गया है। इस रास्ते के खुलने से दिल्ली से जयपुर मात्र ढाई से तीन घंटे में पहुंचा जा सकता है।

बता दें कि बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेसवे, जो बांदीकुई-जयपुर लिंक एक्सप्रेसवे के नाम से भी जाना जाता है। 15 जुलाई को इसका उद्घाटन हो चुका है। ये पूरा एक्सप्रेसवे 67 किलोमीटर लंबा है। इस एक्सप्रेसवे के बनने से बांदीकई से जयपुर के बीच का रास्ता 30 मिनट तक कम हो गया। इस एक्सप्रेसवे को बनाने में 2016 करोड़ रुपए की लागत लगी है। ये 4 लेन ग्रीनफील्ड बांदीकुई स्पर को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया।

इस एक्सप्रेसवे के बनने से साइबर सिटी से पिंक सिटी (जयपुर) पहुंचना भी बेहद आसान हो गया। पहले गुरुग्राम से जयपुर पहुंचने में लगभग 4 घंटे लग जाते थे। अब इस दूरी को तय करने में मात्र ढाई घंटे का समय लगेगा। इस रास्ते के बनने से गुरुग्राम से जयपुर जाने के लिए दो अच्छे विकल्प हो गए हैं। लोग दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे के साथ ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से भी जयपुर जा सकते हैं।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जयपुर की कनेक्टिविटी अच्छी हो सके, इसके लिए बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेसवे बनाया गया है। ये दिल्ली-मुंबई और द्वारका एक्सप्रेसवे की तरह ही एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे है। जानकारी के अनुसार, एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे का एंट्री और एग्जिट केवल रास्तों में पड़ने वाली मेन रोड से जोड़े गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story