Double Suicide: डबल सुसाइड से दहली दिल्ली, लड़की ने खुद को किया आग के हवाले, फंदे से लटका मिला युवक

Delhi Double Suicide
X

दिल्ली-में पड़ोसी युवक-युवती ने की आत्महत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Double Suicide: दिल्ली के रणहौला इलाके में एक 17 साल की लड़की ने खुद को आग के हवाले कर दिया। वहीं एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Double Suicide: बाहरी दिल्ली के रणहौला इलाके में डबल सुसाइड का मामला सामने आया है। यहां एक 17 साल की लड़की आग में झुलस गई और उसकी मौत हो गई। कुछ ही देर बाद पास के घर में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। जांच के दौरान कुछ लोगों ने अटकलें लगाईं कि युवक और युवती एक दूसरे को जानते थे और प्रेम प्रसंग में दोनों ने जान दे दी थी। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है।

हालांकि मंगलवार को एक अधिकारी ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच कोई संबंध नहीं थे। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच किसी तरह के संबंध की बात सत्य नहीं है और जांच में फिलहाल ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि लड़की गंभीर रूप से आग में झुलस गई थी और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके घर के पास ही दूसरी गली में एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा, तो पता चला कि युवक की मौत हो गई है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

घरेलू झगड़ों से तंग आकर लड़की ने लगाई आग

अधिकारी ने बताया कि घरेलू झगड़ों से तंग आकर लड़की ने खुद को आग लगा ली थी। क्राइम टीम ने दोनों वारदातों वाली जगहों पर जाकर निरीक्षण कर फोरेंसिक साक्ष्य इकट्ठे किए। इसके अलावा परिवार वालों और पड़ोसियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक महिला कए आत्महत्या करने और पुरुष के फांसी लगाकर आत्महत्या के कारणों का सटीक पता नहीं चल सका है। पुलिस लगातार इस मामले को सुलझाने के लिए लोगों से बातचीत कर रही है। साथ ही सबूतों के तहत भी आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story