Delhi Building Collapse: बदरपुर में भरभराकर गिरी दो मंजिला इमारत, राहत कार्य जारी

Delhi Building Collapse: दिल्ली के बदरपुर इलाके में बंद पड़ी पुरानी बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। ये बिल्डिंग बदरपुर बॉर्डर के सर्विस रोड पर थी। हादसे की सूचना मिलने पर दिल्ली फायर सर्विस और थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार, यह घटना लगभग 1.30 बजे हुई। इसके बाद तीन फायर टेंडरों को मौके पर भेजा गया। शुरुआती जांच में जानहानि की कोई खबर नहीं है। वहीं राहत बचाव कार्य जारी है।
बता दें कि मथुरा रोड पर बदरपुर थाने के पास इंदिरा नर्सरी के बगल की दो मंजिला बिल्डिंग शनिवार को जमींदोज हो गई। फायर ब्रिगेड और पुलिस को इस बारे में सूचना मिली। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कहा जा रहा है कि इस बिल्डिंग में फैक्ट्री चला करती थी। हालांकि ये काफी समय से बंद थी। वहीं इस फैक्ट्री के पास ढाबा भी है, जो बंद है। पुलिस ने रास्ता बंद कर राहत कार्य शुरू कराया।
कहा जा रहा है कि दिल्ली में तेज बारिश के कारण जगह-जगह पर जलभराव की स्थिति है। इसके कारण पुराने और जर्जर मकानों की शामत आ गई है। बारिश के कारण इनकी हालत और ज्यादा खराब हो गई है। इसके कारण बिल्डिंग गिर गई।
4 सितंबर को बवाना में हुआ था हादसा
4 सितंबर को दिल्ली के बवाना इलाके में भी दो मंजिला इमारत जमींदोज हो गई थी। गनीमत रही इस हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई। किसी के हताहत होने की खबर भी नहीं है। कहा जा रहा है कि इस बिल्डिंग में फैक्ट्री चलाई जाती थी। हालांकि एक साल पहले यहां आग लग गई थी। इसके बाद फैक्ट्री में काम बंद कर दिया गया था। फैक्ट्री के बंद होने के कारण उसके अंदर कोई मौजूद नहीं था। सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची थी।
जानकारी के अनुसार, बवाना औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-4 में बिल्डिंग गिरने से हादसा हुआ था। इस इमारत में काफी लोगों को आना जाना हुआ करता था। हालांकि आग लगने के बाद कंपनी को बंद कर दिया गया था। फैक्ट्री में बड़ा सा ताला लगाया गया था। बिल्डिंग गिरने के कारणों की बात करें, तो कहा जा रहा है कि ये बिल्डिंग काफी पुरानी थी। आग लगने के बाद से ये और भी ज्यादा जर्जर हो गई थी।
खबर अपडेट की जा रही है...
