Ghaziabad News: 'बैचलर टेनेंट नॉट अलाउड', गाजियाबाद की सोसायटी का फरमान, कुंवारों को नहीं मिलेगा घर

Bachelor Tenant not Allowed
X

कुंवारे किराएदारों को नहीं मिलेगा घर।

Ghaziabad News: गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार की सिद्धार्थम सोसायटी में कुंवारे युवकों को फ्लैट देने पर रोक लगा दी गई है। इसके लिए सोसायटी के बाहर मेन गेट पर बड़ा सा पोस्टर लगाया गया है।

Ghaziabad News: 'बैचलर टेनेंट नॉट अलाउड'! ये लिखा है गाजियाबाद की एक सोसायटी के गेट पर, जिसका साफ मतलब है कि अब इस सोसायटी में कुंवारों को घर किराए पर नहीं दिया जाएगा। गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार की सिद्धार्थम सोसायटी ने ये फरमान जारी किया है।

इस बारे में सोसायटी के एक निवासी ने बताया कि हाल ही में उनकी सोसायटी में साइबर क्राइम वालों का छापा पड़ा था। एक फ्लैट में किराए पर रहने वाले तीन-चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उनके पास से 25 लाख रुपए नकदी और एक पिस्टल बरामद हुई थी। इससे सोसायटी का नाम काफी खराब हुआ। इसके अलावा बहुत से ऐसे मामले आते हैं, जिनमें किराए पर रहने वाले अविवाहित युवक देर रात तक शोर करते हैं। इसकी वजह से बहुत से लोगों को काफी परेशानी होती है।

उन्होंने कहा कि सोसायटी में रहने वाले सभ्य लोगों के साथ महिलाओं और बच्चों के बीच ऐसी गतिविधियां ठीक नहीं हैं। इसके कारण उन पर गलत प्रभाव पड़ेगा। इसके लिए शनिवार को मैनेजमेंट ऑफिस में बैठक की गई, जिसमें फैसला लिया गया कि किसी भी अविवाहित युवक को सोसायटी में किराए पर कमरा नहीं दिया जाएगा। बैठक के अगले दिन यानी रविवार को सोसायटी के मेन गेट पर 'बैचलर टेनेंट नॉट अलाउड' का बड़ा सा पोस्टर लगा दिया गया था।

सोसायटी के निवासियों का कहना है कि इस सोसायटी में 150 से 200 फ्लैट्स में अविवाहित किराएदार रहते हैं। इनमें से कुछ देर रात तक पार्टी और शोरगुल करते हैं। इससे माहौल खराब होता है। अब जब तक इनका रेंट एग्रीमेंट खत्म नहीं होता, तब तक इन्हें सोसायटी में रहने की अनुमति है, लेकिन इसके बाद इनका एग्रीमेंट आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story