Delhi: नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की टक्कर के बाद जन्मे हाथी के बच्चे ने तोड़ा दम

Train Hit Elephant
X

नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की टक्कर के बाद जन्मे हाथी के बच्चे ने तोड़ा दम। 

नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की टक्कर से 7 हाथियों की मौत हो गई थी। इनमें एक गर्भवती हाथी थी, जिसने बच्चे को जन्म दिया। लेकिन, आज इस नर बच्चे ने भी दम तोड़ दिया।

दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस से टकराने के बाद मारे गए 7 हाथियों में से एक हथिनी ने एक नर हाथी को जन्म दिया था, लेकिन आज सुबह उसकी भी मृत्यु हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि इस बच्चे की देखभाल काजीरंगा के वन्यजीव पुनर्वास और संरक्षण केंद्र में की जा रही थी। गंभीर रूप से घायल होने की वजह से उसे बचाया नहीं जा सका है।

असम के हौजाई जिले के पास शनिवार को हाथियों का एक झुंड रेलवे ट्रैक पर था। इस दौरान सौरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस गुजर रही थी। कोहरे के चलते लोको पायलट हाथियों को नहीं देख सका। राजधानी की चपेट में आकर सात हथियों की मौत हो गई थी। इसमें एक गर्भवती हाथी थी, जिसकी मृत्यु हो गई थी, लेकिन एक नर बच्चे को जन्म दिया था।

हाथियों के साथ टक्कर के बाद राजधानी का इंजन और पांच डिब्बे भी पटरी से उतर गए थे। हादसे की सूचना पाते ही रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचे। नर बच्चे को काजीरंगा के वन्यजीव पुनर्वास और संरक्षण केंद्र ले जाया गया। यहां आज इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

ग्रामीणों ने उठाए सवाल

स्थानीय मीडिया ने ग्रामीणों के हवाले से सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना दोपहर ढाई बजे के बीच की है, लेकिन लोाके पायलट समय रहते ब्रेक नहीं लगा पाया। वन्य जीव प्रेमियों ने भी इस हादसे पर दुख जताते हुए भविष्य में ऐसे हादसों पर नकेल कसने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है। उधर, संबंधित रेलवे ने मामले का संज्ञान लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story