Gol Gappa Vendor: दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में गोल गप्पे बेचने वाले पर चाकू से हमला, 4 नाबालिग गिरफ्तार

class 10 student suicide chhatarpur News
X

chhatarpur News

Attack On Gol Gappa Vendor: दिल्ली में गोलगप्पा बेचने वाले पर 4 नाबालिगों ने चाकू से हमला कर दिया। सभी आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

Attack On Gol Gappa Vendor: दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में गोल गप्पे बेचने वाले युवक पर 4 नाबालिग लड़कों ने चाकू से हमला कर दिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि लूटपाट का विरोध करने पर आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। चारों आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं। फिलहाल घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।

लूट का विरोध करने पर हमला

पीड़ित की पहचान 19 साल के धीरेंद्र उर्फ धीरा के तौर पर हुई है। धीरेंद्र मंगोलपुरी के एक्स ब्लॉक के रहने वाले हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि धीरेंद्र ने बीते दिन वीरवार की दोपहर को B ब्लॉक में रेहड़ी लगाई हुई थी। उस दौरान चारों आरोपी लूट के इरादे से वहां पर आ गए। आरोपियों ने धीरेंद्र की जबरन तलाशी लेनी शुरू कर दी। धीरेंद्र ने जब विरोध किया, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने चाकू निकालकर उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग गए।

सफदरजंग अस्पताल में चल रहा इलाज

घटनास्थल पर मौजूद लोग तुरंत घायल युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से युवक को सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आस पास लगे CCTV कैमरों की जांच की, जिसकी मदद से आरोपियों की पहचान हुई। जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को बीती देर रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा का कहना है कि हमले के दौरान चाकू युवक के सीने में बाईं ओर फंस गया था। पीड़ित का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दूसरी तरफ आरोपियों से इस मामले में पूछताछ की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story