Politics: 'लगातार आ रहे फोन...,' आतिशी ने समस्या बताकर सीएम रेखा गुप्ता को लिखा पत्र

शालीमार गार्डन में सीएम रेखा गुप्ता और आतिशी ने किया रोड शो
भारत की ओर से सिंधु जल संधि रद्द होने से जहां पाकिस्तान की नींद उड़ी है, वहीं पंजाब और हरियाणा के बीच पानी के बंटवारे को लेकर भी सियासत चल रही है। इसका असर दिल्ली की पेयजल व्यवस्था पर भी पड़ रहा है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और हरियाणा के सीएम नायब सैनी पंजाब सरकार से अपील कर रहे हैं कि पानी को लेकर सियासत नहीं होनी चाहिए। अब पेयजल किल्लत को लेकर दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी भी बेचैन हैं। उन्होंने सीएम रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर जल संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए समय मांगा है। हालांकि इस पत्र में उन्होंने भाजपा सरकार पर कई आरोप भी लगाए हैं।
आतिशी ने कहा कि मैने सीएम रेखा गुप्ता को जल संबंधित सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए पत्र लिखा है। उन्हें बताया है कि किस तरह से मई के महीने में ही लोग पीने के पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। जून जुलाई में गर्मी का असली प्रकोप होगा, तब लोगों को और ज्यादा परेशानी आएगी। उन्होंने कहा कि पूरे शहर में ही पानी की समस्या बनी है। पानी के टैंकरों के सामने महिलाओं और बच्चे बाल्टी और घड़े लेकर इंतजार करते दिखाई देते हैं, जो कि दिल्ली की नई पहचान बन रहे हैं।
दिल्ली के लोगों को पानी से लाचार कर दिया
आतिशी ने अपने पत्र में कहा कि लोगों के फोन पर लगातार पानी की कटौती के संदेश आ रहे हैं। आपकी सरकार और आपके मंत्री पूरी तरह से चुप हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को पानी जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए भी लाचार छोड़ा जा रहा है। उन्होंने पत्र में लिखा कि आम आदमी पार्टी के सभी विधायक आपसे मिलना चाहते हैं ताकि लोगों को आ रही पानी से जुड़ी समस्याएं रख सकें। उन्होंने उम्मीद जताई कि आप इन मुद्दों पर चर्चा करने के लिए समय देंगी।
भाजपा कर रही आप के आरोपों पर पलटवार
उधर, दिल्ली भाजपा की ओर से आम आदमी पार्टी के आरोपों का पोस्टरों के माध्यम से जवाब दिया जा रहा है। आप ने जलभराव को लेकर बीजेपी पर आरोप लगाया था। अब भाजपा ने पूर्व सरकार और मौजूदा सरकार पर बारिश के बाद सड़कों की स्थिति दिखाई है। अब आम आदमी पार्टी ने पानी को लेकर बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। अब देखना होगा कि बीजेपी क्या जवाब देती है।
