Politics: आतिशी खत्म कर रही केजरीवाल का राजनीतिक कैरियर? बीजेपी ने 'सबूतों' के साथ किया दावा

दिल्ली जलभराव को लेकर आतिशी के आरोपों पर भाजपा का पलटवार
दिल्ली में शनिवार की रात को तेज आंधी के बाद मुसलाधार बारिश होने के कारण जगह-जगह सड़कों पर जलभराव हुआ। खास बात है कि दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने रात से ही बिजली कटौती को लेकर सीएम रेखा गुप्ता की सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। सुबह हुई तो कई सड़कों पर जलभराव की तस्वीरों को साझा कर दिल्ली सरकार पर हमला जारी रखा। ऐसे में दिल्ली भाजपा ने भी पलटवार करने में जरा भी देरी नहीं की।
दिल्ली भाजपा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा, 'मार्लेना जी, लगता है आप शराब घोटाले के दलाल अरविंद केजरीवाल जी के राजनीतिक कैरियर खत्म करने पर तुल गई हैं, जब से ... साहब हारे हैं, तब से आप तो पीछे ही पड़ गई हैं... पोल खोलने में… आप जो जल भराव की समस्याएं दिखा रही हैं, वो सब केजरीवाल के 10 साल का निकम्मापन है… जिसे वो पिछले कई सालों से सिर्फ झूठ बोलकर और झूठे प्रचार से ढकने की कोशिश करते रहे। वैसे ये आप भी जानती हैं कि दिल्ली अब सही हाथों में है और भाजपा की दिल्ली सरकार दिल्ली को दिलवालों की दिल्ली जरूर बनाएगी और दिल्ली की हर एक समस्या को जड़ से खत्म करेगी'
.@AtishiAAP मार्लेना जी,
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) May 25, 2025
लगता है आप शराब घोटाले के दलाल अरविंद केजरीवाल जी के राजनीतिक कैरियर खत्म करने पर तुल गई हैं, जब से महाठग साहब हारे हैं तब से आप तो पीछे ही पड़ गई हैं महाठग की पोल खोलने में…
आप जो जल भराव की समस्याएँ दिखा रही हैं वो सब केजरीवाल के 10 साल का निकम्मापन…
दिल्ली के इन इलाकों में भारी जलभराव
शनिवार रात तूफान आने से जहां कई जगह पेड़ उखड़ गए, वहीं सड़कों पर भारी जलभराव भी देखा गया। दिल्ली के द्वारका फ्लाईओवर, मिंटो रोड, चाणक्यपुरी, सुब्रतो पार्क इलाका और दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल मार्ग पर भी भारी जलभराव देखा गया। वहीं, कई जगह मेट्रो स्टेशन के पास भी पानी जमा होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा खराब मौसम के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से अधिक विमान उड़ानें प्रभावित हुईं, जबकि 30 से ज्यादा फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा।
