Atishi vs Kapil Mishra: आतिशी और कपिल मिश्रा... गुरुओं के अपमान पर कौन माफी मांगेगा?

Atishi vs Kapil Mishra
X

आतिशी और कपिल मिश्रा को लेकर आप-बीजेपी के बीच पोस्टर वॉर। 

गुरुओं के अपमान को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो चुकी है। बीजेपी ने जहां आतिशी को लापता घोषित किया है, वहीं दूसरी तरफ आप ने भी कपिल मिश्रा का पोस्टर शेयर कर पलटवार किया है।

दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के संपन्न होने के बाद भी राजधानी का सियासी पारा कम होने की बजाए बढ़ता जा रहा है। गुरुओं के अपमान पर बीजेपी और आप के बीच पोस्टर वॉर छिड़ चुकी है। बीजेपी ने जहां दिल्ली की पूर्व सीएम और दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी के लापता होने का पोस्टर जारी किया है, वहीं आम आदमी पार्टी ने भी दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा का पोस्टर जारी कर लिखा है कि गुरुओं का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान।

आम आदमी पार्टी ने इस पोस्टर में दिखाया है कि कपिल मिश्रा का चेहरा एक कार्टून पर लगाया है, जिसका एक कान पंजाब पुलिस और दूसरा कान जनता का हाथ खींच रही है। आप ने लिखा कि कपिल मिश्रा को माफी मांगनी पड़ेगी। इससे पूर्व भी आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर गुरुओं के अपमान और शहीदों के अपमान करने का आरोप लगाते हुए माफी मांगने की मांग की थी।

बीजेपी ने आतिशी को बताया लापता

उधर, दिल्ली बीजेपी ने दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी का पोस्टर जारी किया है। उन्होंने लिखा, गुरुओं का अपमान करके भागने वाली 'लापता की तलाश' पोस्टर में लिखा है कि नाम: आतिशी, पहचान: झूठ बोलकर भाग जाना, आखिरी बार देखी गई : विधानसभा में सिख गुरुओं का अपमान करते हुए।

कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर भी लगाए आरोप

बीजेपी सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर न केवल आतिशी को घेरा बल्कि अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान को एक नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के इशारे पर ही आतिशी भाग गई हैं। आतिशी ने गुरुओं का अपमान किया है। भगवंत जी, आप इस पाप के भागीदार मत बनिये। यहां क्लिक कर पढ़िये विस्तृत खबर...

समाप्त

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story