Atishi: आप नेताओं के खिलाफ ईडी की जांच शुरू, आतिशी बोंलीं- 'गुजरात का कनेक्शन है'

Atishi Marlena
X

आतिशी मार्लेना।

Atishi: दिल्ली में ईडी टीम ने सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन के खिलाफ 3 कथित घोटाले की जांच शुरू कर दी है। इसको लेकर आतिशी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।

Atishi: दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन के खिलाफ तीन मामलों में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ये कथित अस्पताल घोटाला, सीसीटीवी कैमरा घोटाला और DUSIB घोटाला है। इन मामलों को मद्देनजर रखते हुए ईडी पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन से पूछताछ कर सकती है।

आतिशी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

अब आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने इसको लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। आतिशी का कहना है कि इस जांच के पीछे बीजेपी सरकार का हाथ है। एक बार फिर बीजेपी ने जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। हालांकि इस जांच के पीछे भी एक बड़ी वजह है।

'गुजरात में जीत के कारण बौखला गई बीजेपी'

आतिशी ने का कहना है कि बीजेपी ने आप नेताओं के खिलाफ ये जांच इसलिए बैठाई है क्योंकि आप ने गुजरात के विसावदार में जबरदस्त जीत हासिल की है। इस जीत के बाद गुजरात में आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता बढ़ती जा रहा है। इस वजह से बीजेपी बौखला गई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को हराने के लिए पूरी ताकत लगा दी। ड्राई स्टेट में पुलिस संरक्षण में शराब बांटी गई। आप नेताओं को धमकाया गया और उनसे सेटिंग करने की कोशिश भी की गई। इसके बावजूद आम आदमी पार्टी वहां पर जीत गई।

'हम डरने वाले नहीं हैं'

आतिशी ने कहा कि गुजरात में आप की जीत के बाद हमारी लोकप्रियता बढ़ती देख बीजेपी बौखला गई है। इसी वजह से एक बार फिर फर्जी मामलों में केस दर्ज कराना शुरू कर दिया है। इसके लिए ये लोग केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं। आतिशी ने कहा कि हम डरने या दबने वाले नहीं हैं। आपको हमारे नेताओं की जितनी जांच करानी है करा लो, लेकिन आप नेताओं के घर से कुछ नहीं मिलने वाला।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story