Bulldozer Action: सीएम रेखा गुप्ता की विधानसभा में भी चलेगा बुलडोजर? आतिशी बोलीं- वादों का क्या?

Atishi PC on bulldozer action
X

बुलडोजर एक्शन पर आतिशी ने की प्रेस काॅन्फ्रेंस

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। उन्होंने सीएम रेखा गुप्ता पर हमला बोला, वहीं बुलडोजर एक्शन को लेकर भी जमकर भड़ास निकाली।

सीएम रेखा गुप्ता की विधानसभा शालीमार बाग में भी बुलडोजर एक्शन होने वाला है। यहां के इंदिरा कैंप की झुग्गियों के लोगों को 15 दिन के भीतर अपना सामान समेटने का नोटिस जारी कर दिया है। यही नहीं, रोहताश नगर में भी बुलडोजर चलाने की तैयारी है। यह दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार के दौरान जो भी कहा था, सब झूठ था।

यह बात दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने भी दिल्ली के लोगों को भरोसा दिलाया था कि झुग्गी की बजाए पक्का मकान दिया जाएगा। लेकिन, झुग्गी की बजाए मकान नहीं बल्कि मैदान बना दिया है।

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि सीएम रेखा गुप्ता ने भी कई बार यह बात दोहराई है कि दिल्ली में एक भी झुग्गी पर बुलडोजर नहीं चलेगा। लेकिन, अब उनकी ही विधानसभा शालीमार बाग के इंदिरा कैंप में भी बुलडोजर चलाने की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि शालीमार बाग में पहले भी बुलडोजर चल चुका है। भाजपा हमेशा झूठे वादे करती है। आम आदमी पार्टी झुग्गी में रहने वाले लोगों के साथ है और उनके हर संघर्ष में साथ खड़े हैं।

कल घरों में खाना तक नहीं बना

इस मौके पर पूर्व विधायक वंदना कुमारी और पार्षद जलज चौधरी ने भी मीडिया को संबोधित किया और भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। जलज चौधरी ने कहा कि इंदिरा कैंप के लोग बेहद डरे हैं। कल उनके घरों में खाना तक नहीं बना। लोग रो रहे थे। उनका मार्गदर्शन करने कोई नहीं पहुंचा। हमने जाकर लोगों से मुलाकात की। पूर्व विधायक वंदना कुमारी ने कहा कि हमारे शीर्ष नेताओं ने उनकी व्यथा को सबके समक्ष लाने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि हम झुग्गियों पर चलने वाले बुलडोजर का विरोध करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story