Bulldozer Action: सीएम रेखा गुप्ता की विधानसभा में भी चलेगा बुलडोजर? आतिशी बोलीं- वादों का क्या?

बुलडोजर एक्शन पर आतिशी ने की प्रेस काॅन्फ्रेंस
सीएम रेखा गुप्ता की विधानसभा शालीमार बाग में भी बुलडोजर एक्शन होने वाला है। यहां के इंदिरा कैंप की झुग्गियों के लोगों को 15 दिन के भीतर अपना सामान समेटने का नोटिस जारी कर दिया है। यही नहीं, रोहताश नगर में भी बुलडोजर चलाने की तैयारी है। यह दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार के दौरान जो भी कहा था, सब झूठ था।
यह बात दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने भी दिल्ली के लोगों को भरोसा दिलाया था कि झुग्गी की बजाए पक्का मकान दिया जाएगा। लेकिन, झुग्गी की बजाए मकान नहीं बल्कि मैदान बना दिया है।
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि सीएम रेखा गुप्ता ने भी कई बार यह बात दोहराई है कि दिल्ली में एक भी झुग्गी पर बुलडोजर नहीं चलेगा। लेकिन, अब उनकी ही विधानसभा शालीमार बाग के इंदिरा कैंप में भी बुलडोजर चलाने की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि शालीमार बाग में पहले भी बुलडोजर चल चुका है। भाजपा हमेशा झूठे वादे करती है। आम आदमी पार्टी झुग्गी में रहने वाले लोगों के साथ है और उनके हर संघर्ष में साथ खड़े हैं।
बीजेपी का बुलडोज़र गरीबों के घर तोड़ने निकला है - अब निशाना हैं शालीमार बाग और रोहतास नगर। इसी मुद्दे पर AAP वरिष्ठ नेता @AtishiAAP जी की महत्वपूर्ण प्रेस कॉंफ्रेंस। LIVE https://t.co/BbuXJ3xFTF
— AAP (@AamAadmiParty) July 25, 2025
कल घरों में खाना तक नहीं बना
इस मौके पर पूर्व विधायक वंदना कुमारी और पार्षद जलज चौधरी ने भी मीडिया को संबोधित किया और भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। जलज चौधरी ने कहा कि इंदिरा कैंप के लोग बेहद डरे हैं। कल उनके घरों में खाना तक नहीं बना। लोग रो रहे थे। उनका मार्गदर्शन करने कोई नहीं पहुंचा। हमने जाकर लोगों से मुलाकात की। पूर्व विधायक वंदना कुमारी ने कहा कि हमारे शीर्ष नेताओं ने उनकी व्यथा को सबके समक्ष लाने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि हम झुग्गियों पर चलने वाले बुलडोजर का विरोध करेंगे।
