Delhi Politics: नंगली डेयरी पहुंचीं आतिशी, बुलडोजर एक्शन के खिलाफ छेड़ी मुहिम

Atishi went Nangli Dairy
X

नंगली डेयरी में लोगों से मिलने पहुंचीं आतिशी।

Delhi Politics: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बुलडोजर एक्शन के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है। आज आतिशी नंगली डेयरी गईं। यहां उन्होंने लोगों से बातचीत कर कहा कि वे हर हाल में लोगों के साथ खड़ी हैं।

Delhi Politics: दिल्ली में बीजेपी सरकार आने के बाद से ही अलग-अलग इलाकों में बुलडोजर एक्शन लिया जा रहा है। बीजेपी सरकार का कहना है कि बुलडोजर एक्शन मात्र अवैध निर्माणों पर किया जा रहा है। हालांकि सरकार के इस कदम के कारण विपक्षी आम आदमी पार्टी बीजेपी को लगातार गरीब विरोधी सरकार बताती है। आज विपक्षी नेता आतिशी मटियाला के नंगली डेयरी पहुंचीं। यहां लोगों को घर हटाने के लिए नोटिस दिया गया है।

मटियाला विधानसभा की नंगली डेयरी पहुंचीं आतिशी

आतिशी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया कि BJP मटियाला विधानसभा के नंगली डेयरी इलाके के घर तोड़ने की तैयारी में है। आज वहां जाकर जब मैंने लोगों से मुलाकात की, तो उनकी आंखों में डर और बेबसी साफ देखने को मिली। एक बुजुर्ग अम्मा ने कहा कि हमने अपनी जिंदगी भर की कमाई जमा करके छोटा सा आशियाना बनाया था। क्या अब इसे टूटते हुए देखना होगा?

'सिर्फ दीवारें नहीं, आप उनका...'

उन्होंने आगे लिखा कि बीजेपी सरकार सिर्फ दीवारें नहीं, बल्कि गरीबों के सपने, उनके भरोसे और उनके अस्तित्व को कुचल रही है। हम इन बेघर लोगों की आवाज बनेंगे और सड़क से लेकर सदन तक आम आदमी पार्टी हर हाल में इनके साथ खड़ी है।

सुरक्षा को लेकर हमलावर हुए अरविंद केजरीवाल

वहीं आज सुबह राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। वे स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी को लेकर दिल्ली सरकार पर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में क्या हो रहा है? कल दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई और आज एक अन्य स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। बच्चे डरे हुए हैं और अभिभावक चिंतित हैं। बीजेपी की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story