Delhi Politics: दिल्ली में बाढ़ पीड़ितों के लिए 'आप' की मांग, परिवारों को 18 और किसानों को दें 20 हजार रुपए

atishi
X

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी

Delhi Politics: आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता से मांग की है कि वो बाढ़ पीड़ित परिवारों को 18 हजार रुपए की मदद दें। वहीं जिन किसानों की फसल बर्बाद हो गई है, उन्हें 20 हजार रुपए प्रति एकड़ दिए जाएं।

Delhi Politics: दिल्ली में बाढ़ के कारण हालात खराब हो चुके हैं। हालांकि कुछ समय से बारिश न होने के कारण थोड़ी सी राहत है लेकिन जिन लोगों ने बाढ़ में अपना बहुत कुछ खोया है, वो बेहद परेशान हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने सरकार से मांग की है कि वे बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद करें। उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण हजारों परिवारों की जिंदगी उजाड़ दी है। बाढ़ प्रभावित परिवार मदद का इंतजार कर रहे हैं। उनके घरों में रखा सारा सामान जैसे-बर्तन, कपड़े, बच्चों की किताबें और जरूरी कागजात भी पानी में बह गए हैं। कई इलाकों के लोग उधार लेकर गुजारा कर रहे हैं। वे सरकार की तरफ से आने वाले राहत का इंतजार कर रहे हैं। उन लोगों का इंतजार अब बढ़ता जा रहा है। जिन प्रभावित लोगों को तुरंत मदद मिलनी चाहिए थी वो भी सरकारी दफ्तरों का चक्कर काट रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की लापरवाही ने बाढ़ पीड़ितों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आतिशी ने दिल्ली सरकार से मांग की है कि वो हर प्रभावित परिवार के सभी बड़े सदस्यों को कम से कम 18,000 रुपये की आर्थिक मदद दें। वहीं जिन किसानों की फसल बर्बाद हो गई है, उन्हें 20 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा मिलना चाहिए।

उन्होंने रेखा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब लोग अपने घर बचाने के लिए पानी में डूब रहे थे। सरकार ऐसे समय में भी सिर्फ बयानबाजी करती रही। उन्होंने कहा कि ये दुख की बात है कि बीजेपी सरकार ने जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया है।

आतिशी ने कहा कि जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार थी, तो जनता पर चाहे किसी भी तरह की मुसीबत आती थी, आम आदमी पार्टी सरकार हमेशा तुरंत राहत पैकेज और मदद लोगों तक पहुंचाती थी। जनता को भरोसा था कि संकट के समय आम आदमी पार्टी की सरकार उनके साथ जरूर खड़ी रहेगी लेकिन आज दिल्ली के लोग खुद को बेसहारा महसूस कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story