Political War: आतिशी फिर दिल्ली भाजपा सरकार पर भड़क गईं? जानें पूरा मामला

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी
आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी फिर से दिल्ली की वर्तमान मुख्यमंत्री सीएम रेखा गुप्ता पर भड़क गई हैं। उन्होंने कहा है कि दिल्ली की भाजपा सरकार फिर से गरीबों के आशियानों पर बुलडोजर चलाने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इन परिवारों के साथ खड़ी हैं।
दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने आज अपने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने फिर से एक और झुग्गी बस्ती को तोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी नेता झुग्गियों में जाकर खाना खाते, बच्चों के साथ कैरम खेलते और रात बिताते। अब चुनाव के बाद बीजेपी उन्हें झुग्गियों को तोड़ रही है।
दिल्ली के इन इलाकों में चलेगा बुलडोजर
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने मद्रासी कैप और वजीरपुर के साथ दिल्ली की गई बस्तियों को तोड़ा है। अब बीजेपी नंगली डेयरी की झुग्गियों को तोड़ने की तैयारी कर रही है। वहां नोटिस भी लगा दिए गए हैं और कभी भी बीजेपी का बुलडोजर आ सकता है। उन्होंने कहा कि गरीबों को आशियाने देने का दावा करने वाली बीजेपी उन्हें उजाड़ रही है।
आतिशी ने आगे कहा, 'भाजपा ने तय कर लिया है कि जहां झुग्गी है, वहां मैदान बनाएंगे।' उन्होंने कहा कि जिन बस्तियों में दिल्ली सरकार ने डीयूएसआईबी के जरिये नाली शौचालय जैसे कई काम करवाए, अब बीजेपी लोगों को बिना विकल्प दिए तोड़फोड़ कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा गरीबों से नफरत करती है, इसलिए उन्हें दिल्ली से बाहर करना चाहती है। उन्होंने दोहराया कि आम आदमी पार्टी हमेशा इन गरीब लोगों के साथ खड़ी रहेगी।
निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास चलेगा बुलडोजर
निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन के किनारे बसी अवैध झुग्गियों पर भी बुलडोजर चलना है। रेलवे ने यहां अवैध रूप से बसी 25 झुग्गियों को खाली करने के लिए नोटिस दिया गया। बताया गया कि 11 जुलाई तक झुग्गी हटा लें वरना 12 जुलाई को इसे ढहा दिया जाएगा।
