Asia's Largest Furniture Market: दिल्ली के कीर्ति नगर में है एशिया का सबसे बड़ा फर्नीचर मार्केट, सजावट के सामान की भी भरमार

Asias Largest Furniture Market in Delhi
X

दिल्ली में एशिया की सबसे बड़ी फर्नीचर मार्केट।

Asia largest furniture market: एशिया का सबसे बड़ा फर्नीचर बाजार दिल्ली के कीर्ति नगर में स्थित है। इस मार्केट में फर्नीचर के साथ घर के साज-सज्जा, कटलरी, लिनेन, वार्डरोब से लेकर काउच और डाइनिंग टेबल तक सारा सामान भी मिल सकता है।

Asia's Largest Furniture Market: दिल्ली का कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट देश ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे बड़ा मार्केट है। कीर्ति नगर का यह फर्नीचर यूरोपीय देशों के साथ-साथ नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और पाकिस्तान तक जाता है। कीर्ति नगर का यह फर्नीचर मार्केट 80 के दशक में स्थापित हुआ था। इस मार्केट की कई खासियतें हैं। यही वजह है कि दिल्ली के साथ-साथ देश के अलग-अलग राज्यों से लोग फर्नीचर खरीदने के लिए कीर्ति नगर मार्केट आते हैं।

यहां फर्नीचर और डेकोरेटिव आइटम्स के शोरूम ही नहीं बल्कि इनकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स भी हैं। इस वजह से लोगों को यहां ढेरों डिजाइन और वैरायटी मिल जाती हैं। जो भी जिस बजट में सामान खरीदना चाहता है, वह यहां मिल सकता है। इतना ही नहीं इस मार्केट में फर्नीचर के साथ ही घरों की साज-सज्जा का सामान भी आसानी से मिल जाता है।

कारोबारियों की मानें, तो देश के तमाम हिस्सों में लकड़ी के सामान के लिए कच्चा माल कीर्ति नगर मार्केट से ही जाता है। देश के अन्य हिस्सों से लोग यहां सामान खरीदने आते हैं। यहां गरीब, मध्यम और अमीर हर तबके के लोग फर्नीचर खरीद सकते हैं क्योंकि यहां सस्ते से सस्ता और महंगे से महंगा सामान मिलता है।

अगर कोई अपने घर, दफ्तर या किसी भी तरह का डेकोरेटिव आइटम खरीदना चाहता है, तो उसे वो आसानी से मिल जाता है। ये सामान भी सस्ते से सस्ता और महंगे से महंगा मिल जाता है।

पिछले तीन दशकों से फर्नीचर शोरूम चला रहे कारोबारियों का कहना है कि इस बाजार में लोगों के आने का एक बड़ा कारण यह भी है कि लोग यहां से न सिर्फ अपने घरों के लिए बल्कि अपने फार्म हाउस और दफ्तरों के लिए भी फर्नीचर और सजावट का सामान खरीदते हैं। दूसरी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस बाजार में हर वेरायटी का सामान मिलता है, चाहें वो स्टेट लाइन फर्नीचर हो, विक्टोरियन स्टाइल या हेरिटेज हर तरह की वैरायटी मिलती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story