Delhi Politics: मंत्री आशीष सूद ने राहुल गांधी से पूछे सवाल, बोले- जवाब नहीं देंगे

दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद।
आम आदमी पार्टी के बाद अब कांग्रेस ने भी 'सिंदूर ऑपरेशन' को लेकर केंद्र सरकार की भूमिका पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले पाकिस्तान को सूचना क्यों दी? कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अपनी पोस्ट कर इसे अपराध बताया था। राहुल गांधी के इस बयान के बाद भाजपा ने भी तीखा पलटवार किया। इसी कड़ी में दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने भी राहुल गांधी और कांग्रेस पर पलटवार किया है।
दिल्ली के गृह, बिजली और शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि दुनिया का कोई भी देश भारत से नहीं पूछ रहा कि हमने कितने विमान खो दिए, लेकिन राहुल गांधी पूछ रहे हैं कि हमने कितने विमान खो दिए। उन्होंने पाकिस्तान से यह नहीं पूछा कि उनके कितने विमानों को गिराया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पुरानी आदत है। उन्होंने कभी जवाब नहीं दिया कि उनके तुर्की में कार्यालय क्यों है या चीन के साथ उनका एमओयू में क्या था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इसका जवाब देना चाहिए।
राहुल ने कभी सशस्त्र बलों की प्रशंसा नहीं की
आशीष सूद ने कहा कि राहुल गांधी ने कभी भी सशस्त्र बलों की सराहना नहीं की। उन्होंने हमेशा से भारत विरोधी ताकतों का ही समर्थन किया। चीन और पाकिस्तान की भाषा बोलना अपने वोट बैंक को खुश करना, उनका स्वभाव है। लेकिन, पीएम मोदी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और सेना की वीरता के साथ पूरा देश खड़ा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चाहे जितना सवाल पूछ लें, लेकिन देश के लोगों को गुमराह नहीं कर पाएंगे।
सीएम रेखा गुप्ता ने भी साधा निशाना
उधर, सीएम रेखा गुप्ता ने भी दिल्ली गेम्स 2025 के उद्घाटन अवसर पर भी ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अभी ट्रेलर जारी हुआ, पिक्चर अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि अभी तक दिल्ली से पाकिस्तान तक सॉफ्टबॉल ही गए, लेकिन पाकिस्तान की हरकत जारी रही, तो और करारा जवाब मिलेगा। सीएम ने कहा कि भारत को आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए सभी को तैयार रहने की अपील की। यहां पढ़िये विस्तृत खबर
