Arvind Kejriwal: 'माता-पिता डर में जी रहे...', दिल्ली सरकार पर फिर भड़के अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal
X

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल।

Arvind Kejriwal: दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर बम की धमकियां मिली हैं। इसको लेकर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सरकार की आलोचना की है।

Delhi School Bomb Threat: राजधानी दिल्ली में बम की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार सुबह दिल्ली के 4 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसको लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सरकार की कड़ी आलोचना की है। आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, 'एक साल में दिल्ली के स्कूलों को बार-बार बम की धमकियां मिलने के बावजूद अभी तक कोई पकड़ा नहीं गया।'

केजरीवाल ने आगे लिखा कि दिल्ली के स्कूलों को बार-बार बम धमकी मिल रही हैं। हर तरफ अफरा-तफरी हो जाती है, स्कूलों की छुट्टी होती है, बच्चों और अभिभावकों में डर फैलता है। अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि एक साल से न कोई पकड़ा गया, न कोई कार्रवाई हुई।

'चार इंजन वाली सरकार...'

अरविंद केजरीवाल ने स्कूलों को मिल रही बम की धमकियों को लेकर बीजेपी सरकार पर तीखी टिप्पणी की। केजरीवाल ने पोस्ट में लिखा कि चार इंजन वाली बीजेपी सरकार राजधानी की सुरक्षा तक नहीं संभाल पा रही। माता-पिता रोज डर में जी रहे हैं। आखिर ये सब कब खत्म होगा?

इसके अलावा दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भी दिल्ली सरकार को घेरा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज फिर से दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। ये आखिर कब तक चलता रहेगा? आतिशी ने आगे लिखा कि राजधानी में यह सिलसिला आम जनता की चिंता और बच्चों के डर को बढ़ा रहा है। माता-पिता हर रोज भय के साए में जी रहे हैं, लेकिन चार इंजन वाली बीजेपी सरकार को जरा भी परवाह नहीं है।

स्कूलों की मिली बम की धमकी

दरअसल, शनिवार को दिल्ली के डीपीएस डीपीएस द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय समेत कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके कारण डीपीएस द्वारका ने शनिवार को होने वाले एग्जाम को रद्द करना पड़ा। जल्द ही एग्जाम के दूसरी तारीख का ऐलान किया जाएगा।

बता दें कि दिल्ली के स्कूलों को अक्सर बम से उड़ाने की धमकियां मिलती हैं। हालांकि आज तक इस मामले में कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस की जांच में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां अफवाह पाई जाती हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story