Jai Bhim Coaching Scheme: फ्री कोचिंग घोटाले में फंसे अरविंद केजरीवाल! LG ने दिए जांच के आदेश

दिल्ली LG सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल फ्री कोचिंग योजना कथित भ्रष्टाचार की जांच के आदेश दिए।
Jai Bhim Coaching Scheme: दिल्ली की पिछली आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार के कार्यकाल के दौरान 'जय भीम प्रतिभा विकास योजना' शुरू की गई थी। इसके तहत SC, ST और OBC छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्राइवेट संस्थानों में मुफ्त कोचिंग दी जाती थी। अब दिल्ली की मौजूदा बीजेपी सरकार ने इस योजना में घोटाले का आरोप लगाया है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बुधवार को बताया दिल्ली सरकार की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को इस फ्री कोचिंग योजना की में कथित भ्रष्टाचार की जांच करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ACB को जांच के आदेश दिए हैं।
बीजेपी ने लगाए ये आरोप
मंत्री आशीष सूद ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली की पिछली AAP सरकार पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि साल 2021-22 में कोविड-19 के दौरान निजी संस्थानों को भुगतान के लिए 145 करोड़ रुपए का बिल तैयार किया गया था, जबकि इस योजना के लिए आधिकारिक बजट सिर्फ 15 करोड़ रुपए थे। उस समय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल थे, जिन्होंने इस 145 करोड़ रुपए से ज्यादा के बिल को मंजूरी दी। मंत्री सूद ने कहा कि पिछली AAP सरकार ने कोचिंग संस्थानों से छात्रों की कोई लिस्ट नहीं मांगी और इसकी भी जांच नहीं की, कि छात्रों को कोचिंग दी जा रही है या फिर नहीं।
सीएम रेखा गुप्ता ने क्या कहा?
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि AAP ने दलितों के नाम पर सत्ता पर कब्जा करके दलित बच्चों के भविष्य को लूटा है। उन्होंने लिखा कि जिन दलित बच्चों को कोचिंग मिलनी थी, उनके छात्रों के नाम पर बिना दस्तावेज के दावे और बिना हस्ताक्षर के आवेदन पाए गए। इसके अलावा कई कई संस्थानों के तो 100 फीसदी दावे ही फर्जी पाए गए। सीएम ने आगे लिखा कि ACB इन वित्तीय अनियमितताओं की जांच करेगी।
AAP ने किया पलटवार
दिल्ली सरकार की ओर से AAP पर लगाए इन आरोपों पर आम आदमी पार्टी की ओर से भी प्रतिक्रिया आई। दिल्ली के AAP संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचार के आरोपों का इस्तेमाल इन योजनाओं को बंद करने को सही ठहराने के लिए कर रही है, जबकि अभी तक एक भी आरोप साबित नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक बंद करने, महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा समाप्त करने, सरकारी अस्पतालों से फ्री दवाइयां वापस लेने समेत AAP के शासन मॉडल को मिटाने की कोशिश की जा रही है।
