Arvind Kejriwal Bungalow: अरविंद केजरीवाल को मिला नया सरकारी बंगला, ये होगा AAP चीफ का पता

AAP चीफ अरविंद केजरीवाल को मिला नया सरकारी बंगला।
Arvind Kejriwal Bungalow: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को राजधानी दिल्ली में नया सरकारी बंगला मिल गया है। एक साल के लंबे इंतजार के बाद केजरीवाल को केंद्र सरकार ने लोधी एस्टेट में टाइप-7 बंगला आवंटित कर दिया। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट की सख्ती के बाद केजरीवाल को 95, लोधी एस्टेट स्थित बंगला आवंटित किया है।
दरअसल, आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल के राष्ट्रीय पार्टी के संयोजक होने के नाते सरकारी आवास की मांग की थी। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आवास आवंटन में देरी होने के बाद पार्टी ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था। इस मामले में 25 सितंबर को केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट में बताया था कि 10 दिन के अंदर अरविंद केजरीवाल को बंगला आवंटित कर दिया जाएगा।
केजरीवाल को मिला ये बंगला
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को अरविंद केजरीवाल को 95, लोधी एस्टेट बंगला आवंटित किया गया। यह टाइप-7 बंगला है, जो सरकारी आवास की दूसरी सबसे बड़ी कैटेगरी है।
पिछले साल सितंबर में अरविंद केजरीवाल ने चुनाव में हार के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद अक्टूबर में उन्होंने अपना आधिकारिक आवास 6, फ्लैगस्टाफ रोड छोड़ दिया था। तब से वे 'आप' के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल के सरकारी बंगले पर रह रहे थे।
VIDEO | Delhi: Centre allots Government bungalow at 95, Lodhi Estate to AAP national convenor Arvind Kejriwal.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 7, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/3MzlEYvVLk
केजरीवाल को मिले बंगले में रहे चुके ये अधिकारी
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, सोमवार को अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बंगले का दौरा किया था। इससे पहले पूर्व आईपीएस अधिकारी और बीजेपी नेता इकबाल सिंह लालपुरा भी 95, लोधी एस्टेट बंगले में रह चुके हैं। अब यह बंगला अरविंद केजरीवाल का नया ठिकाना होगा। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के एक साल बाद केजरीवाल को सरकारी आवास आवंटित किया गया है।
इसके लिए पार्टी ने कोर्ट में कानूनी लड़ाई भी लड़ी। जानकारी के मुताबिक, इस बंगले के पास में ही बंगला 97, लोधी एस्टेट में सांसद और कांग्रेस नेता शशि थरूर का आवास है। इसके अलावा बंगला 94 रिटायर्ड रियर एडमिरल धीरेन विग (एवीएसएम, वीएसएम) रहते हैं।
कैसे शुरू हुआ यह मामला?
बता दें कि यह मामला उस समय सामने आया था, जब बसपा पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने इस साल मई में 35, लोधी एस्टेट बंगला खाली किया। इससे पहले फरवरी 2024 में 29, लोधी एस्टेट को बीएसपी ऑफिस के रूप में बदल दिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि 'आप' ने केजरीवाल के लिए मायावती के आवास के बराबर बंगले की मांग की थी।
नियम के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष को आवास तब भी मिल सकता है, जब उन्हें पहले से आवास आवंटित नहीं किया गया हो। केजरीवाल की ओर से कोर्ट में पेश हुए एडवोकेट ने भी साफ किया था कि उन्हें टाइप-6 बंगला नहीं आवंटित किया जा सकता।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
