Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल ने खोली दिल्ली के राहत शिविरों की पोल, लगाए ये आरोप

Arvind Kejriwal exposed the reality of relief camps in Delhi
X

दिल्ली के एक राहत शिविर में पहुंचे अरविंद केजरीवाल। 

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज राहत शिविरों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने राहत शिविर की कमियों को गिनाकर सीएम रेखा गुप्ता की सरकार पर तीखा हमला बोला।

दिल्ली के कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। मयूर विहार फेज वन स्थित राहत शिविर में भी बाढ़ का पानी घुस गया। सरकार की ओर से दावा किया जा रहा है कि बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए रहने, खाने-पीने और चिकित्सा समेत तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। वहीं, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज शास्त्री पार्क में राहत शिविर का दौरा कर इन दावों को झूठा बताया है।

आप सुप्रीमो ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राहत शिविर में रह रहे लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें समय पर खाना नहीं मिल रहा। पीने के पानी की भी समस्या बनी है। मच्छरों का प्रकोप है, लेकिन रोकथाम के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। बारिश पहले से हो रही है, लेकिन बताया जा रहा है कि टेंट भी कल ही लगवाए गए थे। उन्होंने कहा कि यह एक प्राकृतिक आपदा है, लेकिन सरकार की जिम्मेदारी होती है कि लोगों के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे। हम सरकार से आग्रह करते हैं कि राहत शिविरों में रहने वाले लोगों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

दिल्ली में हर जगह जलभराव

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हर जगह जलभराव की स्थिति दिखती है। कई इलाकों में इसका मुख्य कारण समय पर गाद न निकाला जाना, नालों की सफाई न होना और कई इलाकों में सीवरेज बैकफ्लो होते हैं, जिससे जलभराव होता है। कई इलाकों में तो लोगों को पीने का भी पानीं नहीं मिल रहा। उन्होंने दिल्ली सरकार से आग्रह किया कि लोगों के लिए जितनी सुविधाएं उपलब्ध हों, उतनी प्रदान करें।

केंद्र सरकार से मदद की अपील

आप सुप्रीमो ने कहा कि जम्मू कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड बाढ़ से जूझ रहा है। मेरी केंद्र सरकार से लोगों को राहत प्रदान करने का आग्रह है। जितन हो सके, लोगों की मदद की जाए। उन्होंने अफगानिस्तान में भूकंप के बाद केंद्र की ओर से राहत सामग्री उपलब्ध कराने के फैसले की सराहना की। साथ ही कहा कि केंद्र को उन सभी राज्यों को भी राहत प्रदान करनी चाहिए, जो इस समय संकट में हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story