Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल ने AAP संगठन में किए बड़े बदलाव, जानें किस नेता को कौन सी मिली जिम्मेदारी

big changes in aam aadmi party
X

आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने संगठन में किया बड़ा बदलाव

आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने संगठन में बड़ा बदलाव किया है। दिलीप पांडे को ओवरसीज कॉर्डिनेंटर बनाया गया है। जानिये अन्य कौन से नेताओं को सौंपी गई नई जिम्मेदारी।

दिल्ली चुनाव में मिली हार के बाद से आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता में गिरावट देखी जा रही है। ऐसे में आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पार्टी को नए सिरे से खड़े करने के लिए अहम कदम उठा रहे हैं। दो दिन पहले उन्होंने अपनी पुरानी स्टू्डेंट विंग की जगह एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स नाम से नए स्टूडेंट विंग की घोषणा की थी। अब केजरीवाल ने फिर से बड़ा बदलाव कर दिया है। इसके तहत विभिन्न राज्यों के लिए नए प्रभारी और सह प्रभारियों की सूची जारी कर दी गई है। नीचे देखिये किस नेता को कौन सी जिम्मेदारी मिली...

दिलीप पांडे को मिली ओवरसीज कॉर्डिनेटर की जिम्मेदारी

आम आदमी पार्टी की ओर से जारी सूची के मुताबिक दिलीप पांडे को ओवरसजी कॉर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई है। जितेंद्र सिंह तोमर को मध्य प्रदेश, राजेश गुप्ता को कर्नाटक, ऋतुराज गोविंद को हिमाचल, महेंद्र यादव को उत्तराखंड, धीरेंद्र टोकस को राजस्थान, प्रकाश जारवाल को महाराष्ट्र को प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।

प्रियंका कक्कड़ भी शैली ऑबेरॉय भी बनी प्रभारी

आप नेता प्रियंका कक्कड़ और शैली ऑबेरॉय को भी प्रभारी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रियंका कक्कड़ जहां तेलंगाना में, वहीं शैली ऑबेराय केरल में आम आदमी पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगी। इसके अलावा पंकज सिंह को तमिलनाडु और प्रभाकर गौड़ को लद्दाख का प्रभारी बनाया गया है।

यूपी के लिए 4 सह प्रभारी

आम आदमी पार्टी के लिए उत्तर प्रदेश भी महत्वपूर्ण राज्य है। ऐसे में आम आदमी पार्टी इस राज्य पर विशेष ध्यान दे रही है। पार्टी ने यूपी के लिए 4 सह प्रभारियों की नियुक्ति की है। दिलीप पांडे, विशेष रवि, अनिल झा और चंद्रेंद कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story