Attack on CJI: जस्टिस गवई पर जूता फेंकने वाला बच गया, अरविंद केजरीवाल बोले- ये एक डरावना संदेश

अरविंद केजरीवाल ने CJI बीआर गवई पर जूता फेंकने वाले राकेश किशोर पर निशाना साधा।
Attack on CJI: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बीआर गवई पर 'जूता फेंकने की कोशिश' की गई। अब दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे सोची समझी साजिश बताया है। इसके लिए उन्होंने आक्रोश जताया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीजेआई पर जूता फेंकने वाले को कड़ी सजा दी जानी चाहिए थी, ताकि भविष्य में कोई ऐसी हिमाकत न कर सके।
बता दें कि हाल ही में वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश किशोर ने सीजेआई पर जूता फेंका था। उन्होंने कहा कि सीजेआई ने एक याचिका को खारिज करते हुए जो टिप्पणी की, वो उन्हें पसंद नहीं आई, जिसके कारण उनकी भावनाएं आहत हुईं और इसीलिए उन्होंने ये कदम उठाया। किशोर ने कहा कि उन्हें अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है और वो इसके लिए माफी नहीं मांगेंगे, चाहें उन्हें इसके लिए जेल भेजा जाए या फांसी पर लटका दिया जाए।
वहीं सीजेआई पर जूता फेंके जाने की 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल ने निंदा की। साथ ही किशोर पर कोई कार्रवाई न होने को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'न्यायमूर्ति गवई ने इस मामले को छोड़ देने और उन पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने का फैसला किया। यह वास्तव में उनकी महानता है।'
उन्होंने आगे लिखा, 'हालांकि इस घटना ने पूरी न्यायपालिका को एक डरावना संदेश दिया है। अगर मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने वाला बच सकता है, तो फिर बाकी न्यायाधीशों की क्या बात करें? क्या बाकी न्यायाधीश सुरक्षित हैं?'
'जिस तरह से न्यायमूर्ति गवई का सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों द्वारा बेखौफ मजाक उड़ाया जा रहा है और उन्हें धमकाया जा रहा है, यह पूरी न्यायपालिका को डराने-धमकाने और उसे अपने अधीन करने की एक पूर्व नियोजित और व्यवस्थित कोशिश लगती है। न्यायपालिका को इन गुंडों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उनके खिलाफ कार्रवाई न करने से न्यायपालिका की स्वतंत्रता और प्रभावशीलता कमजोर होगी।'
'जूता फेंकने की कोशिश करने वाले व्यक्ति और मुख्य न्यायाधीश को धमकाने और उनका मज़ाक उड़ाने वालों को कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी न्यायपालिका के साथ खिलवाड़ करने की हिम्मत न करे।'
अरविंद केजरीवाल के इस पोस्ट को शेयर करते हुए आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने लिखा कि जूता फेंकने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि किसी और व्यक्ति की ऐसा करने की हिम्मत ही न हो।
