Delhi Government: अरविंद केजरीवाल पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप, दिल्ली सरकार कराएगी FIR

दिल्ली सरकार केजरीवाल पर कराएगी FIR
Delhi Government: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। उन पर दिल्ली सरकार ने फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया है। दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने शुक्रवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल ने शहर में अध्यापकों को लेकर झूठी खबर फैलाने का काम किया। इसके चलते हम उनके खिलाफ FIR दर्ज करांएगे। उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल ने ट्वीट करके लोगों तक झूठी जानकारी पहुंचाई कि दिल्ली सरकार ने अध्यापकों को कुत्तों की गिनती करने का काम दिया है जो कि पूरी तरह से झूठ है।
आशीष सूद ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सरकार ने आम आदमी पार्टी और खासकर उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर यह फैसला किया है। कि हम लोगों दिल्ली के शिक्षकों के खिलाफ फैलाई गई झूठी खबर को लेकर अरविंद केजरीवाल पर FIR करेंगे। उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेताओं को बेरोजगार कहते हुए कहा कि हम ऐसे नेताओं पर टिप्पणी नहीं करते लेकिन वह यहां से दूर चंडीगढ़ के शीश महल में बैठकर झूठी खबर फैलाने का काम करते हैं।
यह दुष्प्रचार अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट के माध्यम से किया जिसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली के शिक्षक अब बच्चों को पढ़ाने की जगह दिल्ली के अवारा कुत्तों की गिनती करने का काम करेंगे। इसलिए सरकार उनके खिलाफ पुलिस में FIR देने का काम करेगी।आशीष सूद ने आगे कहा कि जैसी ही इन पर FIR होगी वैसे ही इनके नेता विक्टिम कार्ड खेलना शुरू कर देंगे।
इस दौरान उन्होंने अपने हाथ में दो कार्ड उठाए और कहा की आम आदमी पार्टी के नेताओं की जेब में यह विक्टिम कार्ड हमेशा रहता है। वह कहना शुरू हो जाएंगे कि देखो हमें दबाया जा रहा है और हमें प्रताड़ित करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि यह विक्टिम कार्ड इसलिए चलेंगे क्योंकि जब उन हैंडल्स पर कार्रवाई होगी जो झूठी खबरें फैलाने का काम करते है, तो इन लोगों को दर्द होगा।
आशीष सूद ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी आरोप लगाने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन उनकी सरकार झूठ अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करने का काम करेगी। शिक्षा मंत्री ने इस दौरान सर्कुलर को पढ़कर सुनाया और कहा कि इसमें कहीं भी कुत्तों की गिनती जैसी बात नहीं है। उन्होंने केजरीवाल को चुनौती दी कि वह बताएं कि इसमे ऐसा कहा पर लिखा है। उन्होंने आगे कहा कि इसमें सिर्फ नोडल अधिकारियों को सूचना देने के लिए कहा गया था कि अगर उनके स्कूल परिसर में आवारा कुत्ते रहते हो, तो वह इसकी सूचना दे दें।
