3 Minute 24 Second: Arohi Mim के वीडियो का लिंक वायरल, डाउनलोडिंग से पहले इस बात का रखें ध्यान

आरोही मिम के वीडियो का लिंक वायरल।
Arohi Mim Video Link : बांग्लादेशी कंटेंट क्रिएटर आरोही मिम का 3 मिनट 24 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर सर्च किया जा रहा है। भारत में गूगल ट्रेंड पर भी वायरल वीडियो की कैटेगिरी में आरोही मिम का नाम सुर्खियों में बना है। arohi mim viral video, arohi mim new link, arohi mim 3 minutes 24 seconds जैसी कीवर्ड्स के माध्यम से उनका वीडियो तलाशने का प्रयास किया जा रहा है। अगर आप भी आरोही मिम का 3 मिनट 24 सेकेंड का वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि जरा सी चूक आपको कंगाल भी बना सकता है।
आरोही मिम के इंस्टाग्राम पर जालसाज एक्टिव
आरोही मिम के इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जब से खबर सामने आई है कि आरोही मिम का 3 मिनट 24 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है, जालसाजों ने लोगों को लूटने की योजना बना ली है। उनके इंस्टाग्राम पर कई ऐसे लिंक दिख रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अगर आरोही मिम का वीडियो देखना है, तो इस लिंक पर क्लिक कीजिए। ध्यान दीजिए कि अगर आरोही मिम का सही वीडियो होता तो वे स्वयं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर अवश्य करतीं। लेकिन, डीपफेज जनरेटेड वीडियो बनाकर न केवल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की छवि को खराब किया जा रहा है बल्कि साइबर ठगी का भी प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में साइबर विशेषज्ञों ने ऐसे लिंक पर न क्लिक करने की सलाह दी है।
कैसे करें ठगों की पहचान
आपने X पर देखा होगा कि किसी घटना का जिक्र होता है तो कई यूजर्स उस घटना का वीडियो साझा कर देते हैं। लेकिन इंस्टाग्राम पर फेक यूजर्स को पहचानना बेहद आसान है। विशेषज्ञ बताते हैं कि किसी भी लिंक पर शेयर करने से पहले उस प्रोफाइल की अवश्य जांच कर लें। देख लें कि वह पोस्ट करता है या नहीं। हमने भी आरोही मिम के इंस्टाग्राम को खंगाला तो पाया कि जो यूजर्स उनका वीडियो देने का दावा कर रहे हैं, उन्होंने एक भी पोस्ट नहीं की। यहां तक की कई यूजर्स ऐसे थे, जिनके 10 से कम ही फॉलोअर्स थे, वहीं स्वयं किसी की फॉलोअर्स की लिस्ट में नहीं थे। यह सीधा ही फेक अकाउंट की ओर इशारा करता है, इसलिए उनके द्वारा दिए गए किसी भी लिंक को बिल्कुल भी क्लिक नहीं कीजिए अन्यथा आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है।
तो फिर कहां देखें आरोही मिम का वीडियो
अब सवाल आता है कि आरोही मिम का 3 मिनट 24 सेकेंड का वीडियो कहां पर देखें? इस सवाल का जवाब हम पहले ही दे चुके हैं। विशेषज्ञों ने पहले ही बताया है कि 19 मिनट 34 सेकेंड की तरह यह 3 मिनट 24 सेकेंड का वीडियो भी डीपफेज जनरेटेड है। अगर आप आरोही मिम का वास्तविक वीडियो देखना चाहते हैं तो आप इंस्टाग्राम पर जाकर उनके द्वारा साझा किए गए वीडियो को देख सकते हैं। चलते-चलते फिर से दोहरा दें कि अगर डीपफेज जनरेटेड वीडियो आ भी जाए तो भी उसे प्रसारित करना आपको कानूनी पचड़े में फंसा सकता है। इसलिए ऐसे वीडियो से दूरी बनाकर रखें।
ये भी पढ़ें : 3 Minutes 24 Second वाली एक्ट्रेस ने बढ़ा दी साइबर एक्सपर्ट्स की चिंताएं, जानिये कैसे?
