Delhi Crime: सोनू पहलवान उर्फ सोनू लंगड़ा करता था हथियारों की तस्करी, 8 साल बाद गिरफ्तार

Delhi crime news
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पिछले आठ साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सोनू पहलवान उर्फ सोनू लंगड़ा के नाम में हुई है। आरोप है की सोनू अवैध हथियारों की सप्लाई के साथ-साथ हत्या जैसे कई संगीन मामलों में वांछित था।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 8 वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी सोनू पहलवान उर्फ सोनू लंगड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। यह अपराधी 2016 के एक आर्म्स एक्ट मामले में वांछित था। क्राइम ब्रांच की एंटी-रॉबरी सेक्शन (ARSC) टीम ने को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के किरथल गांव से उसे गिरफ्तार किया है।
हत्या और हथियारों का कनेक्शन
दिल्ली पुलिस 2016 से सोनू की तलाश में जुटी थी, आरोपी को एक गंभीर मामले में वांछित घोषित किया गया था। क्राइम ब्रांच को खुफिया जानकारी मिली थी कि राहुल उर्फ सनी और विकास उर्फ विक्की, जो केबल ऑपरेटर देवेंद्र राठी की हत्या में शामिल थे, रोहिणी में पीड़ित के भाई पर हमला करने की साजिश रच रहे थे। पुलिस ने दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए।
पूछताछ में राहुल और विकास ने खुलासा किया कि ये अवैध हथियार उन्हें सोनू पहलवान ने उपलब्ध कराते थे। इसके बाद पुलिस ने सोनू को पकड़ने के लिए कई कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
तकनीकी निगरानी और गिरफ्तारी
एआरएससी टीम के सब-इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार को सूचना मिली कि सोनू अपने पैतृक गांव किरथल में छिपा हुआ है। तकनीकी निगरानी और मैन्युअल खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने दिल्ली से किरथल तक एक विशेष अभियान चलाया। करीब एक घंटे की गहन तलाशी के बाद आरोपी को सोनू को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया।
सोनू का पहलवानी से अपराधी तक का सफर
पूछताछ में सोनू ने बताया कि वह कभी राष्ट्रीय स्तर का होनहार पहलवान था, लेकिन 2013 में एक भीषण सड़क दुर्घटना में उसका दाहिना पैर कट गया, जिसने उसके खेल करियर को समाप्त कर दिया। आर्थिक तंगी और जीवन की कठिनाइयों ने उसे अपराध की दुनिया में धकेल दिया। उसने डकैती, हत्या और अवैध हथियारों की तस्करी जैसे कई गंभीर अपराधों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
पुलिस ने सोनू के खिलाफ आर्म्स एक्ट, हत्या और अन्य अपराधों के तहत मामला दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने एक कुख्यात अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचाकर एक बड़ी सफलता हासिल की है। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि सोनू का अवैध हथियारों के नेटवर्क से और कितने लोग जुड़े हैं।
