iphone लवर्स के लिए गुड न्यूज!: नोएडा में खुलेगा देश का 5वां एप्पल स्टोर, 11 दिसंबर को ओपनिंग

Apple Store In Noida
X

नोएडा में खुलेगा देश का 5वां एप्पल स्टोर।

Apple Store In Noida: नोएडा में एप्पल अपना 5वां भारतीय स्टोर खोलने जा रही है। दिल्ली-एनसीआर में यह एप्पल का दूसरा ऑफिशियल स्टोर होगा। जानें पूरी डिटेल्स...

Apple Store In Noida: दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए बड़ी खबर है। एप्पल ने भारत में अपने 5वें स्टोर की घोषणा कर दी है। यह स्टोर उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में खुलेगा। 11 दिसंबर को नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में इसकी शुरुआत होगी। यह दिल्ली-एनसीआर में एप्पल का दूसरा ऑफिशियल स्टोर होगा। अभी दिल्ली के साकेत में एक एप्पल स्टोर चल रहा है।

नोएडा में खुलने जा रहे नए स्‍टोर में ग्राहकों को एप्पल के लेटेस्ट गैजेट्स जैसे- आईफोन 17 सीरीजी, मैकबुक प्रो, आईपैड प्रो को देखने और खरीदने का मौका मिलेगा। एप्पल भारत के अंदर अपने रिटेल इंफ्रास्ट्रक्चर को लगातार मजबूत करने का काम कर रहा है। इसी के तहत कंपनी ने यह कदम उठाया है।

11 दिसंबर को होगी ओपनिंग

एप्पल ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह भारत में अपना 5वां स्टोर नोएडा में खोलेगी। 11 दिसंबर को नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में एप्पल स्टोर को ओपनिंग होगी। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह उद्घाटन देश में एप्पल के चल रहे खुदरा विस्तार में एक और मील का पत्थर है, जो नोएडा में ग्राहकों को एप्पल उत्पादों को जानने और खरीदने के नए तरीके प्रदान करता है।

साथ ही एप्पल की असाधारण सेवा का व्यक्तिगत रूप से अनुभव करने में मदद करता है। बता दें कि भारत में अभी एप्पल के कुल 5 ऑफिशियल स्टोर हैं। ये स्टोर दिल्ली, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में मौजूद हैं। अब कंपनी नोएडा में अपना 5वां स्टोर खोलने जा रही है।

क्या मिलेंगी सुविधाएं?

नोएडा में खुलने जा रहे एप्पल स्टोर में आईफोन लवर्स को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। उन्हें नया फोन और लेटेस्ट गैजेट्स खरीदने के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। नोएडा के एप्पल स्टोर में यूजर्स अपने डिवाइस जैसे कि आईफोन, आईपैड, मैक आदि को रिपेयर करने के लिए अपॉइंटमेंट शेड्यूल कर सकते हैं।

इसके साथ ही यूजर्स अपने डिवाइस को अपडेट भी करवा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी स्टोर में एक एक्सपीरियंस जोन भी बनाएगी। इसमें यूजर्स एप्पल के प्रोडक्ट्स को खरीदने से पहले इन-स्टोर एक्सपीरियंस कर सकेंगे, जिससे वे एप्पल के इकोसिस्टम को बेहतर समझ पाएंगे।

भारत में कब खुला था पहला एप्पल स्टोर?

बता दें कि एप्पल ने साल 2023 में भारत में अपना पहला स्टोर खोला था। कंपनी ने एक साथ दिल्ली और मुंबई में दो एप्पल स्‍टोर की शुरुआत की थी। इसके बाद कंपनी ने बेंगलुरु और पुणे में भी एप्पल स्टोर खोले। अभी मौजूदा समय में भारत में कुल 4 ऑफिशियल एप्पल स्टोर हैं। यहां पर सभी नए एप्पल प्रोडक्‍ट्स को सबसे पहले पेश किया जाता है। हाल ही में आई आईफोन 17 सीरीज को खरीदने के लिए दिल्ली और मुंबई स्थित एप्पल स्टोर्स के बाहर लोगों की लंबी लाइनें देखने को मिली थीं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story