Anunay Sood Death: नोएडा के ट्रैवल इंफ्लुएंसर का अमेरिका में निधन, फोर्ब्स की लिस्ट में 3 बार रहे शामिल

Anunay Sood Death
X

नोएडा के ट्रैवल इंफ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद की अमेरिका में मौत।

Anunay Sood Death: दुबई के फेमस ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद का निधन हो गया है। उनकी मृत्यु का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Anunay Sood Death: नोएडा के मशहूर ट्रैवल इंफ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद का महज 32 साल की उम्र में निधन हो गया। गुरुवार को अनुनय सूद के सोशल मीडिया अकाउंट से परिजनों ने उनके निधन की पुष्टि की। सोशल मीडिया पर इस खबर ने हर किसी को चौंका दिया। अनुनय सूद नोएडा के सेक्टर-12 के रहने वाले हैं, जो दुबई में रहते थे। वह अपने ट्रैवल शॉट्स और ग्लोबल जर्नी के लिए काफी मशहूर थे।

जानकारी के मुताबिक, इन दिनों अनुनय सूद अमेरिका के लास वेगास में रह रहे थे। उन्होंने लास वेगास से ही अपनी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की थी, जिसमें वे सड़कों पर स्पोर्ट्स कारों के बीच दिखाई दे रहे थे। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'यकीन नहीं होता कि मैंने यह वीकेंड अपने सपनों की मशीनों और लीजेंड्स के बीच बिताया।'

परिजनों ने लिखा ये संदेश

गुरुवार को अनुनय सूद के परिजनों ने उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी दी कि अब अनुनय इस दुनिया में नहीं रहे। हालांकि अभी उनकी मौत की वजह सामने नहीं आई है। परिजनों की ओर से जारी संदेश में लिखा गया, 'गहरे दुख के साथ हम आपको यह सूचित कर रहे हैं कि हमारे प्रिय अनुनय सूद अब हमारे बीच नहीं रहे। इस कठिन समय में हम आपसे समझ और प्राइवेसी बनाए रखने का आग्रह करते हैं। कृपया हमारे निजी आवास के पास भीड़ न लगाएं। परिवार और प्रियजनों को अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। - अनुनेय सूद के परिवार और मित्र।'

इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स

अनुनय सूद दुनिया के अलग-अलग देशों में घूमने वाले मशहूर ट्रैवल इंफ्लुएंसर के रूप में जाने जाते थे। सोशल मीडिया पर लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं। इंस्टाग्राम पर अनुनय के 14 लाख फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा वे यूट्यूबर पर भी ट्रैवल की वीडियोज डालते थे। यूट्यूबर पर उनके 3.8 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।

अनुनय सूद अपने कंटेट के लिए ड्रोन शॉट्स और शानदारी विजुअल्स का इस्तेमाल करते थे। उनकी रील्स और फोटोग्राफी ने सोशल मीडिया पर ट्रैवल कंटेंट को एक नई पहचान दी थी। उन्होंने अपने कैमरे के जरिए सोशल मीडिया पर स्विट्जरलैंड के पहाड़ों से लेकर आइसलैंड की झीलों और टोक्यो की गलियों तक की कहानी दिखाई।

नोएडा से निकला था स्टार

अनुनय सूद की लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद, उन्होंने ऑटोमोबाइल और ऑटोमोटिव मैकेनिक्स टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और नोएडा के एमिटी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story