Ankit Chauhan Murder Case: नोएडा के अंकित चौहान हत्याकांड में 2 दोषियों को उम्रकैद, 10 साल बाद हुआ न्याय

Ankit Chauhan Murder Case
X

 नोएडा में TCS इंजीनियर अंकित चौहान हत्याकांड में 2 दोषियों को उम्रकैद।

Ankit Chauhan Murder Case: नोएडा में टीसीएस इंजीनियर अंकित चौहान हत्याकांड में कोर्ट ने 2 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। जानें पूरा मामला...

Ankit Chauhan Murder Case: उत्तर प्रदेश के नोएडा के चर्चित अंकित चौहान हत्याकांड मामले में कोर्ट का फैसला आ गया है। सीबीआई की विशेष अदालत, नई दिल्ली ने इस हत्याकांड में दो आरोपियों शशांक जादौन और मनोज कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही दोषी शशांक जादौन पर 70,000 रुपये और मनोज कुमार पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने इस मामले में दोनों आरोपियों को 20 सितंबर 2025 को दोषी करार दिया था।

दरअसल, यह मामला 13 अप्रैल 2015 का है। यूपी के नोएडा के सेक्टर–76 में टीसीएस (टीसीएस) कंपनी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंकित चौहान की उनकी फॉर्च्यूनर कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। हालांकि मृतक के परिवार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका लगाकर सीबीआई जांच की मांग की। इसके बाद हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी। सीबीआई ने 14 जून 2016 को यह केस दर्ज कर जांच शुरू की।

कैसे पकड़े गए आरोपी?

सीबीआई ने इस हत्याकांड के मामले में गहनता से जांच की, जिसके बाद इसका खुलासा हुआ। सीबीआई ने पूरी साजिश का खुलासा करते हुए 1 जून 2017 को शशांक जादौन को पकड़ा। इसके बाद 2 जून 2017 को मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया।

सीबीआई ने 29 अगस्त 2017 को दोनों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें हत्या, लूट के प्रयास, साजिश रचने और सबूत मिटाने जैसी धाराएं लगाई गई थीं। हालांकि 2 अगस्त 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल को गाजियाबाद से ट्रांसफर कर नई दिल्ली की सीबीआई कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया था।

साजिश के तहत हुई थी हत्या

सीबीआई की जांच में पता चला कि शशांक जादौन और मनोज कुमार ने साजिश के तहत अंकित चौहान की हत्या की थी। हत्या का मकसद डकैती बताया गया, जिसमें कार लूटने की नीयत से हमला किया गया। जांच एजेंसी ने ठोस सबूतों और गवाहों के बयानों के आधार पर आरोपियों को दोषी साबित किया। फिर अदालत ने दोषियों की कड़ी सजा सुनते हुए आजीवन कारावास में भेज दिया।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story